*वाराणसी में झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वैक्सीन एम्बुलेंस तक पहुंची लपटें*

*वाराणसी में झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वैक्सीन एम्बुलेंस तक पहुंची लपटें*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जैतपुरा थानाक्षेत्र के ढेलवारिया इलाके में रेलवे लाइन के किनारे स्थित झुग्गी-झोपडी में आग लग गयी। इस आग से 12 झुग्गी जलकर ख़ाक हो गयी। आग की आंच में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट भी आ गया जिससे वहां लगी पानी की टंकी गल गयी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी वैक्सीन एम्बुलेंस तक आग की लटें पहुंची जिससे उसका स्टिकर और वाइज़र जल गया।भोर में लगी इस आग की सूचना पर भारी पुलिस फ़ोर्स और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस सम्बन्ध में झुग्गी-झोपडी के निवासी रामू ने बताया कि आग किसी ने लगायी है। रामू ने कहा कि हमारी पूरी गृहस्थी इसी झोपड़ी में थी। सब कुछ जल गया। सड़क पर आ गए हैं। इसी झुग्गी में रहकर हम ऑटो का पर्दा सिलते हैं। सब जलकर ख़ाक हो गया। रामू ने बताया कि 15 वर्षों से यहां थे। इस आग में ख़ाक हो गयी है। करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुल 12 झोपड़ियां जलकर ख़ाक हो गयी। रामू सरोज ने बताया कि सभी लोग भोर में सोये हुए थे। मेरी लड़की पढ़ाई कर रही थी। उसी समय उसने हम सब को जगाया की धुंआ हो रहा है शायद आग लग गयी है। इसके बाद हम लोग बाहर निकले तो कई झोपड़ियां आग में जल रही थीं।इस सम्बन्ध में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मनमोहन शंकर कुमार ने बताया कि करीब 5 बजे मेरी स्टाफ नर्स जो की यहां नाइट ड्यूटी में थी उन्होंने मुझे फोन पर सूचना दी कि आग लगी है। इसपर हमने उन्हें कहा कि आप लगातार इमरजेंसी नंबर पर काल कीजिये मै पहुँच रहा हूं। इधर 5 बजकर दस मिनट पर दमकल का फोन लगाया और साढ़े 5 बजे तक दमकल की गाड़ियां आ गयी और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि इस आग की लपट की ज़द में वैक्सीन एम्बुलेंस भी आ गयी जिससे उसका कुछ हिस्सा जल गया है। समय रहते एम्बुलेंस को मौके से हटा लिया गया। इस एम्बुलेंस से स्टोर रूम तक एयरपोर्ट से वैक्सीन लायी जाती है। दीवार से सट कर रखी पानी की टंकी पर आग की लपटें पहुंची हैं जिससे उसका कुछ हिस्सा जल गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!