बसंतपुर में अबतक 62 लोगो को कोविड 19 का वैक्सीन दिया गया
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार):
कोविंड 19 का वैक्सीन सोमवार को शाम
3. 30 तक 62 चिकित्सको, ममता, ए एनएम
तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा चुका है ।
सबसे पहले चिकित्सक ड़ॉ राकेश कुमार
सिंह, स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह को दिया
गया । अभी वैक्सीन देने का कार्य जारी
है ।
पुलिस ने बरामद किया 5 लीटर देशी शराब , कारोबारी फरार
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार):
बसंतपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थानाक्षेत्र के बसाव तिलक साह के टोला निवासी सुदामा राम के घर रविवार की सुबह छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब को बरामद कर लिया । इस दौरान पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया । मामले में एएसआई सोचन राम के बयान पर कांड संख्या 23/ 21 दर्ज की गई है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ।
देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर 18, 1