Breaking

अंतररष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष : पंजवार की तीन लड़कियों का नेशनल हॉकी खेलने के लिए प्रदेश टीम में हुआ चयन 

अंतररष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष : पंजवार की तीन लड़कियों का नेशनल हॉकी खेलने के लिए प्रदेश टीम में हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजित चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान  (बिहार )

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी की नेशनल हॉकी खेलने के लिए तीन लड़किया सेलेक्ट हुई है ।  ये बिहार हॉकी अंडर १४  टीम में  शामिल होकर राष्ट्रीय  स्तर पर खेलेंगी।  वह मैरीकॉम की गोलकीपर – निशु, रिशु और सिद्धि  है ।

बताते चले के पंजवार मैरीकॉम की  दो लड़कियों का चयन पिछले साल पटना एकलव्या के लिए हुआ था। वह दो खिलाडी रिशु और सिद्धी थी    ।   बिहार सरकार उनकी पढ़ाई – लिखाई, डायट और प्रशिक्षण का पूरा खर्च उठा रही है । इन दोनों का सेलेक्शन  पटना से हुआ है।  ये लड़किन ये मैरीकॉम से जुडी हुई  है। ।  मैरीकॉम के गोलकीपर निशु का सेलेक्शन सिवान से इस बार नेशनल खेल के लिए हुआ है । इतिफाक से निशु और रिशु बहने हैं  जिससे  सिवान में काफी ख़ुशी है । कुल मिलाकर मैरीकॉम के तीन खिलाड़ियों का  चयन हुआ है इनमे पटना से रिशु और सिद्धि का तथा सिवान से निशु ।   बताते चले की सिवान हॉकी की और से पंजवार में निशु  के चयन होने सम्मानित किया गया।

इस सम्बन्ध में  पंजवार निवासी संजय सिंह ने बताया की आज से लगभग सवा दो साल पहले मैरीकॉम का गठन हुआ था । गुरुजी घनश्याम शुक्ल का सपना था । संजय पाठक की प्रेरणा थी । पंजवार एक राज्यस्तरीय आयोजन का साक्षी बना । बेटीयों ने हॉकी को करीब से जाना । आंखों में सपने तैरने लगे थे । सपने आकार लेने लगे हैं । हम सब ने जितना सोचा था बेटीयों का हासिल उससे बढ़कर है ।

हॉकी सिवान के सचिव संजय पाठक ने कहा आज ख़ुशी की बात है की स्टेट हॉकी टीम में सिवान की तीन लड़कियों का चयन हुआ है।  पटना एकलव्या से पंजवार की दो बेटियों का जो मैरीकॉम की खिलाडी थी  तथा इसी टीम के एक खिलाडी का चयन सिवान से ःप्रदेश टीम के लिए हुआ है।  उन्होंने कहा की प्रदेश टीम के मैनेजर के रूप में पंजवार निवासी मैरीकॉम के प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह का चयन हुआ है जो ख़ुशी में चारचांद लगा दिया है।  उन्होंने कहा की सिवान जिले में मैरीकॉम जैसी मैरवा, बड़हरिया, गुठनी और भगवानपुर में जल्द टीम तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़े

सीएम नीतीश कुमार महाशिवरात्रि महोत्सव पर आयोजित ‘लाइट हाउस’ एंजल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

#मोतीहारी:-नगर पंचायत मेहसी के वार्ड नंबर 11 में आग लगने से लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकान जलकर हुई खाक।.

शिक्षा विभाग में योगी सरकार  करने जा रही है बड़ी करवाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!