सारण जिले के अमनौर प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय के अस्पतालों को सुदृढ़ करना: सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय के अस्पतालों को सुदृढ़ करना है. उक्त बातें शनिवार को अपने आवास पर स्वास्थ्य चिकित्सा मे सुधार लाने को लेकर स्वास्थ्य व चिकित्सा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने पत्रकारो से कही.उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैसे विस्तार व सुविधाजनक हो इसके लिए योजना तैयार की जा रही है. चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सर्जन सहित विभिन्न रिक्त पदो की कमी है उसे जल्द पूरा किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभाव, ट्रामा, मेटलकेयर,,एक्सरे, पैथालॉजी, ऑपरेशन थियेटर की कमियों को पूरा करना है. मालूम हो कि सांसद श्री रुडी ने बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा मे बड़ी सुधार को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक कृष्ण कुुुमा मंंटू, सीएस डॉ. मधेश्वर झा, डीएस डॉ. राम इकबाल प्रसाद, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ. चंदेश्वर सिंह, डॉ किरण ओझा, सदर हॉस्पिटल के स्वास्थ प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद आदि अन्य चिकित्सक शामिल थे.