Breaking

बसंतपुर गुरु गोष्ठी में कई कार्यो के लिय, दी गयी सख्त आदेश  

बसंतपुर गुरु गोष्ठी में कई कार्यो के लिय, दी गयी सख्त आदेश
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सिवान (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बसन्तपुर बीआरसी में मंगलवार को गुरु गोष्ठी में गुरुजी
लोगो को कई संख्त निर्देश दिया गया । बीइओ कुमार
संजीव ने कहा कि प्रत्येक महीने के 5 तारीख तक
नियमित और नियोजित शिक्षकों का अपसेन्टिभ बीआरसी में आ जाना चाहिय ।सभी विद्यालयो में
शिक्षको का फोटो, योग्यता और मोबाइल न. उपलब्ध
होना चाहिय । जिन शिक्षको द्वारा ऑन लाइन निष्ठा
का प्रशिक्षण किया गया है, उसकी सूची संकुल
समन्वयक के माध्यम से बीआरसी में भेजना आवश्यक
है ।पद स्थापन बिबरणी की मांग बीआरसी में की गई।
बाल पंजी का सारांश, परिभ्रमण की उपयोगिता और
मेधा सॉप्ट पोर्टल पर बच्चो का हां/ ना करना है ।
वही अपग्रेड हाई स्कूल करचोलिया में बिद्यालय परिसर
में बिना अनुमति के बरात के आयोजन पर उसे अबैद्य
करार देकर उचित करवाई की बात बीइओ ने कही ।
उत्क्रमित मध्य बिद्यालय मठिया में 26 फरवरी की
हुई चोरी में अबतक प्राथमिकी दर्ज नही होने पर
क्षोभ ब्यक्त किया गया । मौके पर बीइओ कुमार
संजीव, बीआरपी ब्रिज किशोर प्रसाद, ड़ॉ प्रदीप
कुमार सिंह, सीआरपी श्रीकृष्ण प्रसाद, बिशेश्वर
माझी, अमजद आलम , हेड मास्टर पंकज ओझा,
बशिष्ठ प्रसाद, शशि शेखर , रेणु कुमारीं, कुमुंद
कुमारीं, पुष्पा कुमारीं आदि मौजूद थी ।

यह भी पढ़े

राम जानकी मंदिर में स्थापित करने आई मूर्ति के साथ सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने लगाया जयकार

*बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर छात्रों ने दिया धरना*

बिहार राज्य उजरत भोगी अमीन संघ ने सरकार से अपनी माँग रखी

लेटरल एंट्री क्या आरक्षण पर खतरा है या ब्यूरोक्रेसी में ‘निजीकरण’ की एक कोशिश?

‘हंटर किलर’, बेहद शक्तिशाली है अर्जुन मार्क-1ए टैंक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!