टड़वा परसा की अनुप्रिया ने इंटर विज्ञान की परीक्षा बेहतर अंक से पास कर नाम किया रौशन 

टड़वा परसा की अनुप्रिया ने इंटर विज्ञान की परीक्षा बेहतर अंक से पास कर नाम किया रौशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा प्रखंड के टड़वा परसा निवासी स्‍व0 अखिलेश पांडेय की पुत्री अनुप्रिया ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान की परीक्षा में 372 अंक प्राप्‍त कर अपने माता- पिता का नाम रौशन किया है।  बहरहाल अनुप्रिया सीवान राजेन्‍द्र पथ स्थित टुनटुन बाबू के पंप के पीछे स्थित आदर्श नगर में रहती है।

बताते चले कि अनुप्रिया डीएवी कॉलेज सीवान से इंटर विज्ञान की छात्रा है। उसने हिन्‍दी, अंग्रेजी व भौतिकी विषय में डिस्‍टींक्‍शन प्राप्‍त किया है। उसने कुल 74.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया है।  अनुप्रिया दो बहनों में बड़ी है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों को दिया है।

उसकी इस सफलता पर अमलेश पांडेय,  दीनाथ चौबे, शैलदेवी,  प्रिंस तिवारी, प्रभात चौबे, शशिभूषण तिवारी, सरोज देवी, वृजभूषण तिवारी, रिमी तिवारी, डा0 राकेश तिवारी आदि ने बधाई देते हुए उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। श्रीनारद मीडिया परिवार अनुप्रिया के इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामना दिया।

यह भी पढ़े

बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.

गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन

Raghunathpur: गौरा कुवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु दुबे ने इंटर परीक्षा में किया जिला टॉप

 द कश्मीर फाइल्स की टिकट और टॉकीज में लिया गया सेल्फी दिखाने पर मिलेगा 

अभिभावकों से अपील:12 से 14 आयुवर्ग वाले बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कराएं टीकाकृत 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!