शिक्षक  ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,  उसी के खून से फर्श पर लिख  दिया ये बात

शिक्षक  ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,  उसी के खून से फर्श पर लिख  दिया ये बात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

हरियाणा के कैथल जिले में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां की पाई रोड पर स्थित साईं कॉलोनी में बुधवार देर रात संस्कृत शिक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सुबह जेठानी ने जब शव को फर्श पर पड़ा देखा तो मृतका के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। आरोपी पति के खिलाफ केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।

मृतका के भाई करनाल जिले के गांव गोली निवासी प्रदीप कुमार उर्फ दीपक ने पूंडरी थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके दो भाई और एक बहन मुनेश उर्फ मनीषा थी। उसकी शादी करीब 14 वर्ष पहले गांव कसान निवासी जयप्रकाश से हुई थी। उसका जीजा जयप्रकाश संस्कृत अध्यापक है, जो गांव पाई के स्कूल में तैनात है।

आरोप है कि जीजा अक्सर बहन के साथ झगड़ा करता रहता था। पहले हुए झगड़ों को लेकर उनकी पंचायतें भी हुईं। अब फिर कई दिनों से उसकी बहन के साथ जीजा झगड़ा कर रहा था। 10 मार्च को उसकी बहन का फोन आया था कि उसके साथ जयप्रकाश झगड़ रहा है। परिवार वालों ने मुनेश को समझाया कि 11 मार्च को वे पूंडरी आकर बातचीत कर लेंगे और वहां आकर जयप्रकाश को समझा देंगे।
इसके बाद 11 मार्च को उनके पास बहन की जेठानी का फोन आया कि मुनेश उर्फ मनीषा का शव नीचे वाले कमरे में फर्श पर पड़ा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके जीजा ने घरेलू विवाद के चलते किसी हथियार से वार कर उसकी बहन की हत्या की है। एसएचओ निर्मल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून से लिखी एक लाइन से स्पष्ट हो रहा है कि पति को महिला के चरित्र पर शक था और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया है।

 

हत्या के बाद भी आरोपी पति को नहीं हुआ मलाल
पत्नी की हत्या के बाद भी आरोपी पति को अपने किए पर मलाल नहीं हुआ। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसी के खून से घर की फर्श पर महिला के बारे में अपशब्द लिख डाले। मृतका के परिजनों का कहना है कि पहले भी आरोपी आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। एक दिन पहले भी पति-पत्नी का विवाद हुआ था, जिसके बाद विवाहिता ने फोन कर सूचना दी थी।

यह भी पढ़े

Raghunathpur:करीब छह सौ साल पुराने मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार,1 से लेकर 3 अप्रैल तक होगा ब्रह्मयज्ञ

 मशरक पीएचसी में विचित्र बच्चे ने लिया जन्म,निजी क्लीनिक में भर्ती

*नार्वे की महिलाओं की हथेली पर सजेगी बनारस की मेहंदी*

*बीएचयू में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया मूर्ति सफाई अभियान, महामना और मां सरस्वती की प्रतिमा को किया साफ*

Leave a Reply

error: Content is protected !!