नेपाल के रास्ते वाया बिहार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा टेरर फंड,कैसे?

नेपाल के रास्ते वाया बिहार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा टेरर फंड,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय सेनाओं के द्वारा पाकिस्तानी बॉर्डर पर सख्ती किए जाने के बाद टेरर फंडिंग के लिए आतंकवादियों ने नया रास्ता ढूंढ लिया है। अब नेपाल से बिहार के रास्ते जम्मू कश्मीर रुपए की खेप मंगवाई जा रही है। इस धंधे में सीमांचल के युवाओं को कम समय में धन्ना सेठ बनाने का लोभ देकर रुपया की खेप नेपाल से जम्मू कश्मीर मंगवाया जा रहा है।

इस बात खुलासा तब हुआ जब अररिया एसएसबी के 52 वीं बटालियन ने अररिया जिला के रहने वाले एक युवक को एक लाख पैसठ हजार रुपया के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। उनसे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कई राज एसएसबी और स्थानीय पुलिस को बताए गए हैं। जिसके बाद एसएसबी ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी जवानों को अलर्ट मोड में रहने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। 52 वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड ब्रजेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से जब पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह नेपाल से रुपये की खेप लाकर घर में इकट्ठा करते हैं।

मोटी रकम होने के बाद जम्मू-कश्मीर में ले जाकर पहुंचा देते हैं। इसके एवज में उन्हें मोटा कमीशन दिया जाता है। अब पुलिस और एसएसबी जवानों के अलावा एक अन्य सुरक्षा जांच एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर इस मामले का कनेक्शन क्या है। पकड़े गए नोट में दो सौ और पांच सौ के हैं। सिकटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि एक लाख छियासट हजार रुपया के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया था।  पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रुपया को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है नकली है या असली ।

नेपाल स्थित रंगेली के ज्वेलर है मास्टर माइंड
पकड़े गए युवक ने बताया है कि वह इसके पहले आधे दर्जन से अधिक बार नेपाल के रंगेली स्थित एक ज्वेलर के पास से रुपया की खेप लाकर जम्मू कश्मीर पहुंचा चुका है। पूछताछ के क्रम में युवक ने यह भी स्वीकार किया है कि उनके इस गिरोह में कई अन्य युवक शामिल हैं। सभी का काम अलग-अलग भागों में बंटा हुआ है। सेकेंड इन कमांड बीके सिंह ने बताया कि इस गिरोह के एक अन्य लोग फिलहाल फरार है। लेकिन पुलिस ने उनका नाम डायरी में लाया है उनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य खुलासे हो सकते हैं। सिकटी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कई अन्य जगहों पर छापेमारी की और हिरासत में लिए गए युवक के घर से जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कुछ कागजात भी बरामद किया है। इस तरह के कागजात मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जम्मू कश्मीर से कनेक्शन के बाद एसएसबी अलर्ट 
जम्मू कश्मीर कनेक्शन की जांच एक अन्य सुरक्षा एजेंसी के साथ एसएसबी के द्वारा भी की जा रही है। पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में छापेमारी के दौरान कुछ कागजात भी बरामद हुआ है। – संजय कुमार सारंगी, डीआईजी, एसएसबी पूर्णिया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!