फरवरी माह में 12 दिनों के लिए बंद रहने वाला है बैंक, जानिए कब और किस दिन होगी बैंकों की छुट्टी

फरवरी माह में 12 दिनों के लिए बंद रहने वाला है बैंक, जानिए कब और किस दिन होगी बैंकों की छुट्टी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आइए आपको फरवरी महीने में बैंक होलीडे की लिस्ट (February Bank Holiday List 2022) दिखाते हैं कि कब-कब और किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे… हर महीने की शुरुआत होते ही बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday List) की भी लिस्ट को आरबीआई (RBI) द्वारा पेश कर दिया जाता है।

ठीक इसी तरह फरवरी महीने में बैंक होलीडे की लिस्ट (February Bank Holiday List) सामने आ गई है।

इस महीने 12 दिनों के लिए देश के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें अलग-अलग राज्यों की छुट्टियां भी शामिल है।

साथ ही रविवार (Sunday Holiday) और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां (Second and Fourth Saturday Bank Closed) भी शामिल हैं। बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले ही जान लेना जरूरी है, जिससे हम अपने बैंक संबंधित कार्यों को शेड्यूल कर सकें।

आइए आपको फरवरी महीने में बैंक होलीडे की लिस्ट (February Bank Holiday List 2022) दिखाते हैं कि कब-कब और किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे…

2 फरवरी- गंगटोक में सोनम लोछर के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी। 5 फरवरी- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के अवसर पर भुबनेश्वर, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 6 फरवरी- देश के सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी है। 12 फरवरी- देश के सभी बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे।

15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस या लुई-नगाई-नी के मौके पर कानपुर, इंफाल और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे। 16 फरवरी- चंडीगढ़ में गुरु रविदास जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। 18 फरवरी- डोलीजात्रा के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों बंद रहेंगे। 20 फरवरी- देश के सभी बैंक रविवार के कारण बंद रहेंगे। 26 फरवरी- महीने के चौथ शनिवार होने पर सभी बैंक बंद रहेंगे 27 फरवरी- सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।

इस बार फरवरी में बैंक 12 दिनों के लिए बंद हैं। इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है। इन दोनों ही दिनों में देश के सभी बैंक बंद रहते हैं। हालांकि, आप ऑनलाइन लेनदेन का कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बैंक में जाने वाला कोई कार्य जैसे- चैक जमा करवाना, पैसे डिपोजिट आदि कार्य करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंके के खुलने का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- 60 लाख नई नौकरियां, गरीबों को 80 लाख घर… जानिए बजट की बड़ी बातें

तमिलनाडु पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला 3 घंटे में सुलझाया, किडनैपर गिरफ्तार

01 फरवरी ? वैज्ञानिक शंभुनाथ डे की  जयंती पर विशेष

बेउर जेल के एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!