इंडियन रेड क्रास सोसायटी सीतापुर की कोरोना के खिलाफ जंग लगातार रहेगी जारी : सचिव रियाज़ अहमद

इंडियन रेड क्रास सोसायटी सीतापुर की कोरोना के खिलाफ जंग लगातार रहेगी जारी : सचिव रियाज़ अहमद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सीतापुर, यूपी:

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, शाखा सीतापुर द्वारा सर्व (सोशल इमरजेंसी रिस्पांस वालंटियर्स) कार्यक्रम के अन्र्तगत कोरोना वायरस के प्रति एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चकित्सालय, सीतापुर में किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को साफ संफाई एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करते हुए 80 हाइजिन किट सेनेटरी पैड, साबुन, माॅस्क, टूथब्रष, टूथ पेस्ट, सेनेटाइजर रेडक्रास द्वारा वितरित किये गये। इसके पश्चात कोराना वारियर्स पत्रकारों को माॅस्क, साबुन एवं सेनीटाइजर रेडक्रास की ओर से भेट किये गये। जिला महिला चिकित्सालय, सीतापुर में रेडक्रास चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा ने मरीजों से कहा कि आप लोग साफ सफाई का ध्यान रखे और माॅस्क अवशय लगाये। रेडक्रास सचिव रियाज अहमद ने माॅस्क लगाने के प्रति जागरूक करते हुए बताया रेडक्रास द्वार सीतापुर में 300 हाइजिन किट एवं लगभग 10000 माॅस्क एवं 2000 साबुन का वितरण किया जा चुका है और आगे भी संस्था द्वारा कोराना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगें। यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अली अंसारी ने पर्सनल हाइजिन के बारे में मरीजों को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर डा. गोपाल सिंह, डा. चित्रा सोनकर, डा. ऋतु चैधरी रेडक्रास चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा, सचिव रियाज अहमद, यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अंसारी एवं सदस्य नवल किषोर, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

बिना आधार की रिपोर्ट प्रतिष्ठित अखबार में नहीं छपनी चाहिए थी-नीति आयोग.

यास तूफान से भारी नुकसान, देखें तबाही का मंजर.

योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार,28 या 29 मई को शपथ संभव.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!