गरीबों और भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा धर्म है- विपिन सर

गरीबों और भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा धर्म है- विपिन सर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )


जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” ने सैकड़ों असहायों, जरूरतमंद लोगों और रोड पर जीवन यापन कर रहे गरीब लोगों को भोजन कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मैथ के फाउंडर व कुशल शिक्षक विपिन सर ने कहा कि ‘ गरीबों की भूख मिटाने को रोटी लेकर भाग गया,
बड़े दिनों बाद लगता है पूरा भारत जाग गया,
साहब और नेताओं की चोरी सबको दिखती है
लेकिन डर उस वक्त सबकी जुबान सिलती है’,. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई बड़ा कार्य नहीं है. मेरी हर शाम जरूरतमंदों के नाम समर्पित है। वहीं कार्यक्रम के संयोजक सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए तो लगता है कि यकीनन खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..” “यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब, कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए..” गरीबी जानती है घर में एक रोटी की कीमत क्या हैं।इस मौके पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने अपना श्रम और सहयोग सेवा में समर्पित किया। मुखिया सत्येंद्र गुप्ता, रामेंद्र पांडेय, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, मनीष गिरि, रवि तिवारी, मनीष पोद्दार जी, मनोज सिंह सहित कई युवा साथी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े 

कोशी सीमांचल को जोड़ने वाली एन एच ए आई की 180 किलोमीटर लंबे सड़क एनएच 107 के निर्माण का रास्ता हुआ साफ

मैंने अपनी ही आईडी से भेजी सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी-परमबीर सिंह

कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को 22 मार्च को कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर जबाब देने का आदेश दिया

शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

प्रतापपुर में एक मकान से पुलिस ने अवैध शराब  किया बरामद

शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!