सारण में  शिक्षा विभाग के उप सचिव के पत्र की हो रही  है अवहेलना

सारण में  शिक्षा विभाग के उप सचिव के पत्र की हो रही  है अवहेलना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# सारण जिले में कई प्लस टू शिक्षकों की सेवा टूट

# शिक्षकों के निरंतर वेतन मिलना भारी वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है

श्रीनारद मीडिया,   मनोज तिवारी , छपरा, (बिहार )


शिक्षा विभाग बिहार सरकार के विभागीय पत्र 1413 दिनांक 12/ 11/ 2014 को उप सचिव शिक्षा अरशद फिरोज के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नियोजन नियमावली 2006 के उक्त नियम 12, (1) कंडिका (v i )के तहत अध्ययन अवकाश का उपभोग नियोजन के 7 वर्षों की सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरोक्त अनुमान्य होगा।
मगर सारण जिले में कई प्लस टू नियोजित शिक्षक 2015 में योगदान के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु चले गए। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत विद्यालय में योगदान कर लिए साथ ही उक्त अवधि का वेतन वृद्धि भी उठा रहे हैं जो एक जांच का मामला बनता है ऐसे शिक्षकों की सेवा प्रथम दृश्यता सेवा टूट प्रतीत हो रही है जो वित्तीय अनियमित है जिसकी जिसकी चर्चा पत्रांक पत्रांक 1413 दिनांक 12 नवंबर 2014 के अनुसार सेवा टूट हैं शिक्षा पदाधिकारियों के मिलीभगत से बहुत शिक्षक इसका लाभ उठा रहे हैं जिससे अन्य शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है । प्राप्त सूचना के अनुसार वह इस मुद्दे को प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के पास फरियाद कर चुके हैं जिससे जिले के पदाधिकारियों पर आने वाले समय में गाज गिरना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़े

नशे की सुई देकर युवती के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप.

नाबालिग से रेप मामले में पुलिस के रवैये पर मानवाधिकार आयोग सख्‍त.

बिहार में ट्रेन पकड़ने जा रहा युवक नाले में गिरकर मौत.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!