खाते में जल्द आने वाली है पीएम किसान की अगली किस्त, तुरंत कर लें यह नहीं तो अटक जाएंगे दो हजार रूपया

खाते में जल्द आने वाली है पीएम किसान की अगली किस्त, तुरंत कर लें यह नहीं तो अटक जाएंगे दो हजार रूपया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं की है तो करा लें. वरना आपकी 11वीं किस्त अटक जाएगी. मोदी सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि सरकार 10वीं किस्‍त के 2000 रुपये 1 जनवरी को किसानों के खाते में डाल चुकी है. अब जिन किसानों को 10वीं किस्त मिल चुकी है वह 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए आधार e-KYC अनिवार्य कर दी है. बिना इसके किसानों को अपनी 11वीं किस्त नहीं मिलेगी.

पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा. ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.

जानें ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं e-KYC
इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आएगा.
अगर Invalid लिखा हुआ आया तो आपकी 10वीं किश्त लटक सकती है.
अब आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा और इसे ठीक कराना होगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
>> आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
>> अब Farmers Corner पर जाइए.
>> यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
>> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
>> इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
>> इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
>> साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
>> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

भतिजियों के मोबाइल चलाने पर डांटती थी बुआ, भतीजियाें ने  उठाया खौफनाक कदम, पढ़े खबर

स्वर कोकिला लता जी ने जिंदगी के हर रंग को दिया सुर का आधार: गणेश दत्त पाठक

पटना में अपराधियों ने चाय दुकानदार गोली मार कर दी हत्‍या

जिले का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाने की पहल.

 ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता की शिकायत  

युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!