10 रुपये के सिक्के गाड़ी में भर कार लेने शोरूम पहुंचा शख्स, हैरान कर देगी कहानी

10 रुपये के सिक्के गाड़ी में भर कार लेने शोरूम पहुंचा शख्स, हैरान कर देगी कहानी

श्रीनारद  मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तमिलनाडु के धरमापुरी का एक शख्स गाड़ी में 10 रुपये के सिक्के भरकर कार खरीदने पहुंचा तो सभी हैरान रह गए। उसने जो कहानी बताई वह औऱ भी हैरान करने वाली है।

बहुत सारे लोग 10 रुपये के सिक्के को लेना ही नहीं पसंद करते हैं। वहीं एक शख्स ने 10 के सिक्कों से कार खरीद ली। जब एक शख्स 10 रुपये के सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंच गया तो धरमापुरी का जानामान वीइकल डीलर हैरान रह गया। शख्स एक गाड़ी में 10 के सिक्के भरकर कार खरीदने पहुंचा था।

अरूर के रहने वाले वेट्रिवल ने कहा कि उनकी मां एक दुकान चलाती हैं। बहुत सारे ग्राहक 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार कर देते हैं, इससे उनके घर  पर सिक्कों का ढेर इकट्ठा हो गया था। उन्होंने कहा कि घर में बच्चे इस तरह से 10 के सिक्कों के साथ खेला करते थे जैसे कि इसकी कोई कीमत नहीं है। इसीलिए उन्होंने इन सिक्कों का इस्तेमाल करके कार खरीदने का मन बना लिया।

वेट्रिवल ने एक महीने तक मेहनत करके 6 लाख के सिक्के इकट्ठे किए। जब उन्होंने सिक्कों से कार खरीदने का इरादा जताया तो डीलर को भी पहले हिचकिचाहट हुई। लेकिन वेट्रिवेल के संकल्प को देखकर उन्होंन यह डील करने पर सहमति जता दी।

वेट्रिवल ने कहा, मेरी मां घर पर ही दुकान चलाती हैं। कोई भी ये सिक्के नहीं लेता था। यहां तक कि बैंक भी लेने को तैयार नहीं था। बैंक का तर्क था कि इसे गिनने में कई लोगों को लगाना पड़ेगा। जब आरबीआई इन्हें अमूल्य घोषित नहीं करता है तो बैंक को इन्हें लेने में क्या परहेज है? इस बात की शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

यह भी पढ़े

मोमोज खाने से शख्स की मौत, एम्स के एक्सपर्ट की चेतावनी खूब चबाएं और सावधानी से निगलें

सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक किया याद 

खान सर, गुरु रहमान पर आयकर छापा, आरा, मुजफ्फरपुर, मसौढ़ी, पुनपुन के कोचिंग पर भी इनकम टैक्स रेड.

मैरवा पुलिस ने 230 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार 

बेलन से पीट-पीटकर युवक की हत्या.

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सैकडों खिलाड़ियों ने किया योगाभ्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!