विकास दिवस के अवसर पर विधायक शालिनी मिश्रा ने लगाया चंपा का पौधा।
श्री नारद मीडिया / प्रतीक कुमार सिंह , मोतिहारी , पूर्वी चंपारण ( बिहार )
पंडित उगम पांडे कॉलेज के समीप माननीय विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी के कर कमलों से विकास दिवस के अवसर पर चंपा का पौधा लगाया गया।निस्वार्थ फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी पर्रयावरण विद केशव कृष्णा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। श्री केशव कृष्णा ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाते हुए एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है सभी ने मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार जी कि अभियान जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जीवनदायी योजना है पर्रयावरण संरक्षकों के लिए अमृत समान है अब और अत्यधिक लोग जल, जीवन, हरियाली के कड़ी से जुड़ेंगे आमजन अब जागरूक हो रहें हैं निस्वार्थ फाउंडेशन विकास पुरुष नितीश कुमार जी के जन्म दिन विकास दिवस के रूप में मनाते हुए कही की एक किलोमीटर पंडित उगंम पांडे कॉलेज से मुंशी सिंह कॉलेज के दूरी तक डिवाइडर के हर पौधे लगाने वाले होल में पौधा लगा हरियाली से पूर्ण करेगी । इस मौके पर प्राचार्य कर्मात्मा पांडे, एडवोकेट शैलेंद्र वर्मा,सुनिल श्रीवास्तव ,सहमत अली, सुमित सिंह ,अंबिका दत्त, दिव्यांश शेखर, इसाक आजाद, भरत पटेल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।