पुजारी ‘लड्डू गोपाल’ को लेकर ईलाज कराने पहुंचा अस्पताल, नहलाते समय टूट गया था हाथ, पढ़े फिर क्‍या हुआ

पुजारी ‘लड्डू गोपाल’ को लेकर ईलाज कराने पहुंचा अस्पताल, नहलाते समय टूट गया था हाथ, पढ़े फिर क्‍या हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आगरा में जब एक पुजारी  लड्डू गोपाल की प्रतिमा लेकर अस्पताल पहुंचा तो मामला सुर्खियों में छा गया। दरअसल, शुक्रवार को लेख सिंह नाम का पुजारी  भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का इलाज करवाने अस्पताल गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लड्डू गोपाल  को स्नान करवाते समय गलती से मूर्ति की बांह टूट गई थी। इस घटना से पुजारी काफी दुखी था। ऐसे में जब वो प्रतिमा का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां का स्फाट चक्कर में पड़ गया। हालांकि, पुजारी की भावनाओं को समझते हुए डॉक्टर ने  श्री कृष्णा का पर्चा बनाया और मूर्ति की टूटी हुई बांह पर पट्टी बांधी।
.
सोशल मीडिया पर  लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ रोते हुए इस पुजारी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पुजारी सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचा और स्टाफ से मूर्ति की बांह पर पट्टी करने की जिद करने लगा। पुजारी ने बताया कि जब मैं सुबह  लड्डू गोपाल  को नहला रहा था तो मूर्ति मेरे हाथ से फिसल कर गिर गई और बांह टूट गई। इससे मैं काफी परेशान हो गया और इसलिए मैं जिला अस्पताल में मूर्ति लेकर पहुंच गया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक पुजारी टूटी हुई बांह वाली मूर्ति लेकर आया है और उसका इलाज कराने के लिए रो रहा है। उन्होंने कहा कि पुजारी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने मूर्ति के लिए  श्रीकृष्ण  के नाम पर पंजीकरण कराया और पुजारी की संतुष्टि के लिए मूर्ति पर पट्टी भी बांधी।
वहीं पुजारी ने बताया, मेरी गुहार को अस्पताल में किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। मैं अंदर से टूटा हुआ था, इसलिए अपने भगवान के लिए रोने लगा। उन्होंने आगे कहा कि वो करीब 35 वर्षों से अर्जुन नगर के खेरिया मोड स्थित प​थवारी मंदिर में पुजारी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!