ट्रस्ट पर लगा जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप,क्या है पूरा मामला?

ट्रस्ट पर लगा जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप,क्या है पूरा मामला?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जमीन के एक टुकड़े की खरीद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जमीन का जो अधिग्रहण किया गया है उसमें भ्रष्टाचार किया गया है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार हालांकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों का राजनीतिक महत्व है क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

समाजवादी पार्टी और आप ने रविवार को दो अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि राम मंदिर ट्रस्ट ने जमीन को बढ़े हुए दाम पर खरीदा है. सपा नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडे और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने की मांग की है. इन नेताओं का आरोप है कि दो करोड़ रुपये की जमीन के एक टुकड़े को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

सपा नेता पवन पांडेय का दावा है कि अयोध्या के सदर तहसील के बाग बजसी गांव में दो रियल एस्टेट डीलरों ने 18 मार्च को 2 करोड़ रुपये में 1.208 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी. खरीद के कुछ ही मिनटों के भीतर, उसी जमीन को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को 18.5 करोड़ रुपये में बेच दिया. पवन पांडेय का कहना है कि आखिर कुछ ही मिनटों में दो करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की कैसे हो गयी.

आप नेता संजय सिंह ने इसी आरोप को दोहराते हुए इसे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताया. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से जमीन खरीदी यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और सरकार को इसकी ईडी और सीबीआई से जांच करवानी चाहिए.

पवन पांडेय का दावा किया कि खरीद और बिक्री दोनों समझौतों में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा गवाह हैं. इस जमीन के लिए 17 करोड़ रुपये का पेमेंट RTGS के जरिये किया गया है . सीबीआई को जांच करनी चाहिए कि भुगतान किसने किया और किसने प्राप्त किया.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगा है जिसके बाद से विपक्षी दल हमलावर हो गये हैं. मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सौदे में कथित भ्रष्टाचार के दावे का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राम मंदिर के लिए मिले चंदे का दुरुपयोग करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान और अधर्म है. इधर जमीन विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे, वो हमें सलाह न दें…

क्या कहा प्रियंका गांधी ने : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया…. उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है….

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप : यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की थी. आप सांसद सिंह ने लखनऊ में दावा किया था कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदने का काम किया है.

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला : राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि यह सीधे-सीधे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने का काम करे. वहीं, समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे एवं अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने भी अयोध्या में राय पर भ्रष्टाचार के ऐसे ही आरोप लगाए और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

हम आरोपों से नहीं घबराते : चंपत राय ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते तथा इन आरोपों का अध्ययन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया था… हम आरोपों से नहीं घबराते…

मोदी है तो मुमकिन है : तृणमूल पार्टी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने मामले को लेकट ट्वीट किया कि राम का साथ…मोदी का विश्वास और हमारा विकास…हद ही हो गई….राम को भी नहीं छोड़ा…अब क्या बचा? मोदी है तो मुमकिन हैं.

ये भी पढ़े…..

Leave a Reply

error: Content is protected !!