तीन दिवसीय चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव भगवानपुर में‚ तैयारी पूरी
देश के विभिन्न राज्यो से पहुंचेंगे नामचीन भोजपुरिया विद्वान
महोत्सव स्थल भगवानपुर कालेज परिसर में बना मोद नारायण गांव
छ माह से चल रहा था तैयारी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के कालेज परिसर में बना मोद नारायण गांव में शुक्रवार से तीन दिनों तक चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन का अवसर मिला है ।
जो इस प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है । तैयारी पूरी कर ली गई है ।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने विगत छ माह से इसके सफल आयोजन की तैयारी में
जुटे हुए थे । पूरा कालेज परिसर टेंट समियाना से सज धज कर तैयार है । लगभग एक दर्जन
तोरण द्वार बनाए गए है ।
महोत्सव के संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने गुरुवार को कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत
में कहा कि इस आयोजन में लगभग पांच हजार लोग शामिल होंगे । जिसमे देश के अलग अलग
प्रदेशों से दो सौ भोजपुरी भाषा के नामचीन विद्वान शामिल होंगे । जिनके ठहरने , जलपान , भोजन क्षेत्र भ्रमण की समुचित व्यवस्था की गई है । आयोजन स्थल पर दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम दिन रंग जुलूस का आयोजन किया गया है
जो क्षेत्र में भ्रमण करेगी । दूसरे दिन शनिवार को मेला प्रदर्शनी , महोत्सव का उद्घाटन तथा पत्रिका की समीक्षा की जाएगी तथा तीसरे दिन प्रस्ताव पर चर्चा , भोजपुरी भाषा के संवैधानिक
दर्जा के लिए आंदोलन पर चर्चा होगी । इस अवसर पर भोजपुरी काब्य पाठ , गीत संगीत का भी
आयोजन किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
रांची में पांचवें तल से गिरकर लिफ्टमैन की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप.
आगरा में रफ़्तार का कहर,मृतकों में सात बिहार और दो झारखंड के.
पताही में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम प्रारंभ
युवाओं को सही दिशा मिलने पर क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकते हैं- राष्ट्रपति जी.