तीन दुकानों में चोरी, ताला तोड़कर लैपटॉप और नगदी सहित लाखों की संपत्ति चुराया
श्रीनारद मीडिया‚ अंकित कुमार सिंह‚ नौतन ( सीवान ) :-
सीवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में दुकान का ताला तोड़कर नगदी, लैपटॉप कंप्यूटर, बैट्री इंवर्टर सहित लाखों की संपत्ति चोरी हो गई । बता दें कि सोमवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के कैलाश मोड़ विशुनपुरा-गंधरपा के तीन दुकानों का ताला तोड़कर लगभग लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई । उनमें बसदेवा निवासी विपिन कुमार साह के जेनरल स्टोर-सह-मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से एक लैपटॉप कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक इन्वर्टर, एक बैट्री दर्जन भर मोबाइल फोन तथा नगदी सहित लगभग सत्तर हजार रुपये
[wds id=”3″]
मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई । दूसरी दुकान में गंधरपा निवासी रामाधार यादव का डेयरी चलता है जिससे बैट्री-इंवर्टर सहित लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी तथा तीसरी दुकान जो विश्रामपुर गाँव निवासी सरोज भगत की है, का ताला तोड़कर तेल और दाल की सहित हजारों की चोरी हुई है, जबकि उनका बैट्री-इंवर्टर सही सलामत है । घटना की जानकारी सुबह में लोगों को हुई जब दुकान पर पहुंचे । इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बाबूनूर रसीद ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले जाँच कर कार्रवाई की जाएगी ।