फुटबाल खेलकर राजेंद्र बाबू को किया नमन

फुटबाल खेलकर राजेंद्र बाबू को किया नमन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी पर प्रतिभाओं को दिया गया प्रोत्साहन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन समाजसेवी संगठन नन्हें क़दम फाउंडेशन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी, सिवान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिवान के जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, नन्हें कदम के संस्थापक आदित्य कुमार, मेंटर डॉ आशुतोष त्रिवेदी, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक संजय पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान देशरत्न के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सब रजिस्ट्रार श्री पांडेय ने सम्बोधन के दौरान खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने बताया कि खेलभावना जीवन खुशहाली लाती है। शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि राजेंद्र बाबू अनुशासन के प्रति बेहद संजीदा थे। अपने कर्म को निष्ठापूर्वक करना और धैर्य रखना बाबू के अनुशासन संबंधी विचारधारा के अहम अंग थे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ, फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया। नन्हे क़दम फाउंडेशन द्वारा आकदमी के बच्चों के बीच स्पोर्ट्स किट, एजुकेशन किट का वितरण किया गया। साथ ही फुटबाल मैच की विजेता टीम को संस्था के संथापक आदित्य कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुण पांडेय, विपिन बिहारी पांडेय, दिव्यांशु कुमार, हेमंत पाठक, रोहित मिश्रा, संजय, अनमोल कुमार, दिव्यांशु, सुशांत केतु आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!