धूम-धाम से हुआ दो दिवसीय मीडिया ओलंपिक का शुभारम्भ

धूम-धाम से हुआ दो दिवसीय मीडिया ओलंपिक का शुभारम्भ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, लखनऊ (यूपी):

लखनऊ में पहली बार मीडिया ओलंपिक का भव्य शुभारम्भ शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। पहले दिन हुए मुकाबलों में टेबल टेनिस का खिताब शरददीप अग्रवाल ने जीता। वहीं बालिका अण्डर-16 में संजीवनी ने खिताब अपने नाम किया। संजीवनी कैरम में चैंपियन बनीं। बालक अण्डर-15 में शौर्य ने स्वर्ण पदक जीता। पहले दिन कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और फुटबाल शूटआउट का मुकाबला हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव खेल डा० नवनीत सहगल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने किया।

इस मौके पर डा. नवनीत सहगल ने कहा कि पहली बार मीडिया एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुझे मीडिया ओलंपिक को देखकर पहले एथेंस ओलंपिक की याद आ रहा है। जहां कुछ ही लोग इकट्ठा हुए थे। आगे चलकर ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। इसी तरह मीडिया ओलंपिक भी तरक्की करेगा।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बड़ा अच्छा लग रहा है कि कलम से खेलने वाले लोग मैदान पर खेल रहे हैं। भविष्य में यह मीडिया का बड़ा आयोजन बनेगा। सिर्फ लखनऊ ही नहीं देश भर से लोग इसमें आएंगे।

इस मौके पर अंतराष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, उ०प्र० मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव, शिव शरण सिंह, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार पी के तिवारी, राजेश शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, शाश्वत तिवारी, विनोद मिश्रा, धीरज शुक्ला, पंकज चतुर्वेदी तथा तमाम मीडिया के साथी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

परिणामः
टेबल टेनिसः फाइनलः शरददीप ने हराया गुलशन द्विवेदी 11-8,5-21,11-5,8-11,11-4 से
तृतीयः राजीव तिवारी बाबा एवं आदित्य श्रीवास्तव
बैडमिंटनः
अण्डर-35 विजेता- सौरभ शर्मा, उपविजेता- तरुण
35 वर्ष से ऊपरः विजेता- आशीष दीक्षित, उपविजेता- शरददीप
अण्डर-16- बालिका- विजेता- अश्विनी सिंह, उपविजेता- संजीवनी
अण्डर-20 बालिका- विजेता- कंचन सिंह, उपविजेता- देवयानी धीमान
अण्डर-11 बालक- विजेता- दिवांश धीमान, उपविजेता- शिवांश मिश्र
अण्डर-16 बालक- विजेता- शौर्य शुक्ला, उपविजेता- विशाल
फुटबाल शूट आउटः
विजेता- टीम-ए (कंचन वर्मा, जीवन लाल, सुनील)
उपविजेता- टीम-एच (तरुण राव चंदेल, हर्ष शुक्ला, अभय)
तृतीय- टीम-डी – (अविनाश, धीरज एवं अनुभवी)
कैरमः
अण्डर-16- स्वर्ण-संजीवनी, रजत- अन्वी मिश्रा, कांस्यृ- शगुन वर्मा एवं नक्षत्र त्रिपाठी
अण्डर-35- स्वर्ण- ट्विंकल, रजत- प्रीति
35 वर्ष से ऊपरः स्वर्ण- अमन अग्रवाल, रजत- अमित कुमार सिंह, कांस्य- शाश्वत तिवारी एवं डीएन वर्मा

मीडिया ओलंपिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी विशिष्ट जनों ने “द इंडियन व्यू” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के प्रधान संपादक एवं मीडिया ओलंपिक आयोजन समिति के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह की इस सफल कार्यक्रम के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में राघवेंद्र प्रताप सिंह को बधाई एवं सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। मीडिया जगत में यह प्रथम बार है कि किसी मीडिया कर्मी ने पत्रकार साथियों एवं उनके परिवारों की खुशी के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह सिर्फ खेल ही नही बल्कि पत्रकार साथियों व उनके परिवारों के लिए एक मेल मिलाप का माध्यम भी साबित होगा। खेल में प्रतिभाग करने वाले मीडिया कर्मियों के बच्चों के चेहरे पर अलग ही खुशी का भाव था।

मीडिया ओलंपिक कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व विगत दिनों दिवंगत हुए पूर्व पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र जी को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, मीडिया कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों तथा मौजूद दर्शकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढे. ;

सीवान के बड़हरिया में बदमाशों ने रंगदारी को लेकर दुकान पर की 10 राउंड फायरिंग

जमुनहां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं,कैसे?

Raghunathpur: बाढ़ की विभीषिका से किसानों के मेहनत पर फिरा पानी

गला काटकर युवक की हत्या,खेत से बरामद हुआ शव

रवांडा में हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे

Leave a Reply

error: Content is protected !!