Breaking

पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार :प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद

पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार :प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पश्चिम बंगाल के मालदा और पटना से किया गया अरेस्ट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया के तनिष्क शो रूम में हुई लूटकांड में पुलिस ने गुरुवार को 2 लाइनर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद किया गया है। SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि दोनों बदमाशों लुटेरों को रहने की व्यवस्था और आर्थिक मदद की थी।SP ने बताया कि पूर्णिया पुलिस और STF की ज्वाइंट टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा और पटना में छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तनिष्क शो रूम से लूटी गई प्लैटिनम गोल्ड, डायमंड की अंगूठी, दो बाइक, लूट के दौरान पहना गया कपड़ा, मास्क और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।

 

मालदा और वैशाली के रहने वाले हैं आरोपी गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलियाचल थाना के मोजमपुर बालूग्राम निवासी स्वर्गीय इतमाम शेख के बेटे मो. सनिउल शेख के रूप में की गई है। वहीं दूसरे बदमाश की पहचान वैशाली जिले के विदुपुर थाना के मझौली गांव निवासी स्वर्गीय राम चन्द्र चौधरी के बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गई है। लुटेरों ने गिफ्ट में दिया था प्लैटिनम गोल्ड और अंगूठी SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम काम कर रही है। इसी क्रम में मालदा से सनिउल शेख को गिरफ्तार किया गया। लुटेरों ने उसे मदद के बदले प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी गिफ्ट किया था।

 

इसके अलावा पटना में काम कर रही स्पेशल टीम ने कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। कुंदन का बड़ा भाई चंदन कुमार उर्फ प्रिंस पटना के बेऊर जेल में बंद है। बेऊर जेल से लूट की साजिश रचने वालों में चंदन भी शामिल था। गिरफ्तारी में जुटी हुई है पुलिस एसपी ने कहा कि लोअर लेवल पर जो नेक्सस है, उसे धीरे-धीरे आइडेंटिफाई करके अरेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा शेष बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।

 

शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई 3 करोड़ 70 लाख की डायमंड लूट मामले में पुलिस ने चार लाइनर को गिरफ्तार किया है। सभी ने लूट में शामिल मुख्य साजिशकर्ता और लूटकांड को अंजाम तक पहुंचाने वाले बदमाशों के नाम और एड्रेस भी उगल दिए हैं।

 

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लूट की साजिश पटना के बेऊर जेल से रची गई थी। तनिष्क शो रूम में लूट का प्लान वारदात से 2 महीने पहले बेऊर जेल में बंद सुबोध सिंह ने अपने दूसरे साथियों और जिले के कुख्यात बिट्टू सिंह के साथ मिलकर तैयार की थी। मामले का खुलासा पुलिस और STF के हत्थे चढ़े बदमाशों ने किया है।

यह भी पढ़े

खान सर की कोचिंग में पहुंच गई जिला प्रशासन की टीम

कोर्ट ने सुनाई 9 आरोपियों को सजा, 40 साल पहले एसएचओ को मारी थी गोली

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर उकेरकर शिक्षकों का मन मोहा 

डॉ शहजाद के सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!