Breaking

सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एम आर एफ टायर के मार्केटिंग मैनेजर की स्थिती गम्भीर

सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एम आर एफ टायर के मार्केटिंग मैनेजर की स्थिती गम्भीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर ,सारण( बिहार)

अमनौर(सारण)एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच खोरी पाकड़ गोविंद पेट्रॉल पम्प के पास बुधवार को बाइक और स्कूटी में आमने सामने से हुई जोरदार टककर।जिससे दोनों चालक बाइक के साथ सड़क के बीच गिर पड़े,गनीमत है कि दोनों तरफ से कोई बड़ी वाहन नही आ रही थी,अन्यथा दोनों वही ढेर हो जाते।घायल युवक एक एमआरएफ टायर के मार्केटिंग मैनेजर राहुल कुमार 27 वर्ष वही दूसरा बनियापुर थाना के अमाव गांव के स्व अनवर अल्ली के पुत्र मो अफजल अल्ली बताया जाता है।मार्केटिंग मैनेजर की स्थिती चिंताजनक बताई जा रही है।घटना के सम्बंध के प्रत्यक्षदर्शीओ का कहना है कि मार्केटिंग मैनेजर स्कूटी से अमनौर पेट्रौल पम्प के सामने टायर एजेंसी में आए हुए थे।जबकि अफजल हीरो ग्लैमबर बाइक से तेज गति में बनियापुर से चलकर परसा शादी में शरीक होने जा रहे थे।खोरी पाकर गोविंद पेट्रॉल
पम्प से पेट्रॉल लेकर टायर के मार्केटिंग मैनेजे सड़क पार कर एजेंसी की ओर जाना चाहा, की इसी बीच सड़क पर दोनों की बाइक आमने सामने से जा टकराया।आनन फानन में स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव किया,घटना को सुन मौके पर अमनौर पुलिस पहुँची।मामले का संज्ञान लिया,लोगो के सहयोग से दोनों को सरकारी अस्पताल पहुचाया गया।जहाँ डॉ ने दोनों के प्राथमिक उपचार करने के बाद टायर के मार्केटिंग मैनेजर की दयनीय स्थिती को देख पटना रेफर कर दिया।जहाँ उनकी स्थिती चिंताजनक बताई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!