माहपुर में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति काे रौंदा‚ मौत
श्रीनारद मीडिया‚ अशोक पासवान‚ हुसैनगंज सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना के सीवन आंदर सीवान मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह 4 बजे करीब माहपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को रौंद दिया । जहा पर घटना अस्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई । मृत ब्यक्ति स्व राम लगन राम का पुत्र सुनील राम 40 वर्ष बताया जाता है । बताया जाता है कि शव लगभग दो घन्टे तक मेन सड़क के किनारे पड़ा रहा गांव के कुछ लड़के जब सड़क पर दौर लगाने के लिए गए तो शव की पहचान कर घर वालो और पुलिस को सूचना दिए । घर परिवार वाले और गांव वाले भाकपा माले समर्थक सह बघवनी पैक्स अध्यक्ष मो शफी अहमद के नेतृत्व में माह पुर चौराहे के पास चौकी रख कर सड़क जाम कर दिया । जिससे आंदर सीवान मुख्य मार्ग पर लगभग दो घन्टे तक आवा गमन बाधित रहा ।
मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी लेकिन पुलिस की एक नही चली । घटना की जानकारी होने पर सीओ हुसैनगंज सिद्ध नाथ सिंह को मौके पर पहुचे और लोगो को समझने का प्रयास किया। माले समर्थक और परिवार वाले शव को उठाने नही दे रहे थे मुआवजे की मांग कर रहे थे । बहुत देर बाद सीओ सिद्ध नाथ सिंह सड़क दुर्घटना की मुआवजा 4 लाख और श्रम विभाग की मुआवजा राशि दिलाआने का आस्वासन दिया तब जा कर जाम को हटाया जा सका। मौके पर बघवनी मुखिया चन्द्रावती देवी ने कबीर अंत्योष्टि के तहत 3000 तीन हजार रुपये नगद दिया । थाना प्रभारी मो इजहरुलहक हक खान अस्थनीय पुलिस और माले पार्टी के प्रदेश महा सचिव जयनाथ यादव माले समर्थक विश्वनाथ राम‚ दिप नरायण राम‚ रबिन्द्र राम‚ अशोक राम‚ प्रदीप भगत‚ बिगू राम आदि मौजूद थे ।