गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था

गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
• सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा टीकाकरण
• दूर से महिलाओं को लाने के लिए एंबुलेंस आरबीएसके के वाहन तथा बीपीएमयू के वाहन का होगा इस्तेमाल
• सभी टीकाकरण केंद्रों पर तैनात किए गए मेडिकल ऑफिसर

श्रीनारद मीडिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई है। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खास तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा। जिले में इसको लेकर 39 जगहों पर टीकाकरण स्थल बनाया गया है। इस इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 59 वर्ष की वैसी महिलाएं जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उनका टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर मेडिकल ऑफिसर समेत महिला कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उस क्षेत्र के सभी महिलाओं को नजदीकी टीकाकरण पर ही टीकाकरण कराया जाएगा। टीकाकरण सत्र स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था साथी पीने की पानी और सभी सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीवीका, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर के द्वारा सहयोग किया जाएगा।

दूर से लाने के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था:

जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि टीकाकरण सत्र स्थल पर आने और जाने में बुजुर्ग महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर एंबुलेंस 102 की निशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आरबीएसके के वाहन एवं बीपीएमयू के वाहन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। टीकाकरण सुबह 8:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा।

सघन अनुश्रवण करेंगे पदाधिकारी:

सिविल सर्जन डॉक्टर टीएन सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर पर इसका सघन अनुश्रवण किया जाएगा। इसको लेकर सम्मानित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों उपाध्यक्ष एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने प्रखंडों में सहयोग प्रदान करें तथा टीकाकरण अभियान का अनुश्रवण करने में सहयोग करें।

जिले में बनाए गए 39 टीकाकरण केंद्र:

जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि बरौली प्रखंड में पीएचसी बरौली, एपीएचसी बेलसंड, एपीएचसी बालरा, सिधवलिया प्रखंड में पीएचसी सिधवलिया, एपीएचसी महमदपुर, भोरे प्रखंड में रेफरल अस्पताल भोरे, एपीएचसी लामीचौर, एपीएचसी सीशई, कटेया प्रखंड में रेफरल अस्पताल कटेया, एचएससी सोहनरिया, पंचदेवरी प्रखंड में पीएचसी पंचदेवरी, एपीएचसी गहनीचकिया, माझा में सीएचसी माझा, एचएससी अमैठी, एपीएचसी कोईनी, विजयपुर प्रखंड में सीएचसी विजयीपुर एचएससी अहियापुर, एचएससी मझौलिया, थावे प्रखंड में सीएचसी थावे, एचएससी धातीवाना, बैकुंठपुर प्रखंड में सीएचसी बैकुंठपुर, एचएससी राजापट्टी, एचएससी गम्हारी, उचकागांव प्रखंड में सीएचसी उचकागांव, एपीएससी मीरगंज, एचएससी दहीभाटा, गोपालगंज सदर में सदर अस्पताल गोपालगंज, गोपालगंज पीएचसी, ट्रामा सेंटर, एचएससी बिशुनपुर, एचएससी बसडिला, कुचायकोट प्रखंड में सीएचसी कुचायकोट, एपीएससी नरहवासुकूल, एपीएचसी जलालपुर, फुलवरिया प्रखंड में रेफरल अस्पताल फुलवरिया, एचएससी काथीकहल, हथुआ प्रखंड में अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ एचएससी बढ़ाई पट्टी एचएससी बड़कागांव को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर विशेष रूप से महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र:

महिला दिवस के अवसर पर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिला स्तर पर सिविल सर्जन जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर प्रधान सचिव के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढे

मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा

मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा

जनऔषधि योजना-मोदी सरकार ने इसे बनाया फायदे का सौदा और दी गति,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!