बेघर हुए बुजुर्गों का ख़्याल स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखने के साथ ही उनलोगों का कराया गया टीकाकारण

बेघर हुए बुजुर्गों का ख़्याल स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखने के साथ ही उनलोगों का कराया गया टीकाकारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बुजुर्गो को कोविड-19 का पहला टीकाकारण किया गया:

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो का अपनों जैसा रखा जाता है ख्याल:

समय-समय पर बुजुर्गो का नियमित रूप से कराया जाता स्वास्थ्य परीक्षण:

बुजुर्गो ने टीका लेने के बाद एक स्वर में कहा सुरक्षित रहने के लिए टीका, मास्क व दूरी बनाए रहना जरूरी:

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया, (बिहार)


वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जिले के सभी नागरिकों को हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी जांच सुविधाएं उपलब्ध हो, इसका भी विशेष तौर पर ख्याल रखा जाता है। वैसे तो हर किसी को अस्पताल में आकर अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जागरूक किया जाता है लेकिन कुछ वैसे भी लोग हैं जो अपनों से दूर रहकर अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। लिहाज़ा उनलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, दवा का वितरण, कोविड-19 जांच व टीकाकरण कराने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का ही होता है। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गुलाबबाग, हांसदा रोड स्थित सहारा वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों की जांच व टीकाकरण पूर्णिया पूर्व पीएचसी के मेडिकल टीम द्वारा कराया गया है। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विभव कुमार, एएनएम पूजा कुमारी, सहारा वृद्धाश्रम की अधीक्षिका ममता कुमारी सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

-स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बुजुर्गो को कोविड-19 का पहला टीकाकारण किया गया: डॉ शरद
पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया अपनों से दूर रह रहे सहारा वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गो का कोविड-19 का टीकाकारण किया गया है। सिविल सर्जन के दिशा निर्देशा के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। हालांकि टीकाकारण से पहले भी सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दवा का वितरण किया गया। मेडिकल टीम द्वारा इन बुजुर्गों की जांच के क्रम में यह भी बताया गया कि बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है, क्योंकि बढ़ती उम्र के चलते उनकी रोगप्रतिरोध क्षमता कम होने लगती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की जांच कराई जाती है लेकिन इस कोरोना काल में बेसहारा बुजुर्गों की जांच कराना बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाता है। जांच के दौरान मास्क, सैनिटाइजर के अलावा उचित शारीरिक दूरी का भी ख़्याल रखा गया था।

-वृद्धाश्रम में बुजुर्गो का अपनों जैसा रखा जाता है ख्याल: ममता
पूर्णिया शहर स्थित सहारा वृद्धाश्रम की अधीक्षिका ममता सिंह ने बताया हमारे यहां वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का ख़्याल अपनों जैसा रखा जाता है ताकि उनलोगों को लगे कि अपनों से दूर नहीं बल्कि अपनों के बीच रह रहा हूं। घर से दूर होने के बावजूद यहां पर पारिवारिक माहौल दिया जाता हैं। कोविड-19 टीके का पहला डोज आज दिलाया गया है। जबकि दूसरी खुराक समय पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुनः दिलायी जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण से बुजुर्गो को बचाया जा सके। टीकाकरण के बाद सभी को आघे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में बैठाया गया था। उसके बाद सभी लोगों से पूछा गया कि आपको कोई दिक्कत तो नहीं है।

-समय-समय पर बुजुर्गो का नियमित रूप से होता है स्वास्थ्य परीक्षण: बीएचएम
पूर्णिया पूर्व पीएचसी के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान इनलोगों के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कुछ दिनों के अंतराल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर नियमित रूप से वृद्धजनों की जांच करायी जाती है। कोविड-19 के संक्रमण काल में प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह शाम योगाभ्यास भी कराया जाता है। वर्तमान समय में 35 बुजुर्ग वृद्धाश्रम में आश्रय लिए हुए हैं। जिनको मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग हर समय करने को कहा गया और सामाजिक दूरी का ख़्याल भी रखा जाता है।

-बुजुर्गो ने टीका लेने के बाद एक स्वर में कहा सुरक्षित रहने के लिए टीका, मास्क व दूरी बनाए रहना जरूरी: लाभार्थी
सहारा वृद्धाश्रम में रहने वाली व कोविड-19 टीके की पहली ख़ुराक़ लेने के बाद 61 वर्षीय वृद्ध महिला छाया देवी ने बताया टीका लगवाने से कोई दिक्कत नहीं हुई है। जैसे मैंने लगवाया वैसे ही आप भी टीकाकारण कराएं। ताकि देश से कोरोना संक्रमण जड़ से नष्ट हो। वहीं 65 वर्षीय बुजुर्ग कालू दास ने बताया कोरोना का टीका लेने के बाद एहतियात बरतना चाहिए। बुजुर्गो ने एक स्वर से कहा टीकाकारण के साथ ही मास्क पहनना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि इससे कोरोना से बचाव तो होता ही है, बल्कि दूसरी बीमारियों से भी हमलोगों को बचाये रहता हैं।

यह भी पढ़े

इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर

भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.

बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.

सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!