*वाराणसी मार्च में मई जैसी गर्मी, दोपहर में धूप निकाल रही पसीना*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पूर्वांचल में मई जैसी गर्मी का असर दिखने को मिल रहा है। सुबह ही तीखी धूप के साथ शुरू होती है, जो दोपहर तक पसीना ला देती है। पिछले कुछ दिनों में तापमान औसतन से ज्यादा बढ़ गया है। जिस तरह से पखवारे भर से मौसम का मिजाज जिस तरह से बदला है, उससे गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इधर फरवरी महीने में अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के बाद पांच साल का रिकार्ड टूट गया। इधर सात दिन में पारा पांच डिग्री बढ़ गया।मंगलवार को दिन में धूप अधिक तीखी रही, जिसकी वजह से गर्मी भी बढ़ी रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक, जब तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा तब तक मौसम में बदलाव नहीं होगा।आम तौर पर इस समय अधिकतम तापमान 28 से 30 और न्यूनतम 12 से 14 डिग्री सेल्सियस ही रहता है। पिछले पंद्रह दिन से ही अचानक मौसम में बदलाव से लोग परेशान हो गए हैं। सोमवार को सुबह हवा में हल्की नमी जरूर रही लेकिन दोपहर तक धूप बहुत तेज हो गई। शाम को तो और गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही थी और पंखा चलाकर ही लोग कार्यालय और घरों में रहे।