Breaking

*ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में वाराणसी को मिला 27वां स्थान, बंगलुरु नंबर 1*

*ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में वाराणसी को मिला 27वां स्थान, बंगलुरु नंबर 1*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र लगातार सुविधाओं में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसके बावजूद जारी हुए आंकड़े में ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक में बनारस 27 वें पायदान पर है। इस आंकड़े में स्थानीय लोगों की राय के अनुसार बनारस में पेयजल, सीवर, सड़क, गंदगी समेत कई मूलभूत समस्याओं में सुधार नहीं हुआ है। इस सर्वे में 111 शहरों के 32.2 लाख लोगों की राय जानी गई है।
देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरू सबसे बेस्ट शहर बन गया है। वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला सबसे टॉप पर रहा है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरूवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 जारी की। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की। खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों कैटगरी में 10 वे नंबर तक भी नहीं पहुंच पाई। दिल्ली 13 वें नंबर पर ही सिमटकर रह गई।इन शहरों में किए गए सर्वे के लिए चार संकेतकों के आधार पर परखा गया। इसमें जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, विकास की स्थिरता और नागरिकों की समझ को आधार बनाया गया है। नागरिकों की समझ की बात की जाए तो सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना, पान खाकर थूकना और कूड़ा निस्तारण के मामले में स्थितियां बेहतर नहीं हैं। नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान के बाद भी लोगों की आदतों में बदलाव नहीं हो सका है। शहर में ढेर सारी विकास योजनाएं अभी धरातल पर नहीं उतरी हैं। लोगों की मानें तो विकास योजनाओं के पूर्ण होने पर बनारस की रैंकिंग में सुधार होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!