होली पर बेहद खास योग, ये काम करने से हो सकते है मालोमाल

होली पर बेहद खास योग, ये काम करने से हो सकते है मालोमाल

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होलिका दहन 2021  का पर्व फागुन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.  पंडित राकेश तिवारी    बताते हैं कि ऐसी मान्यता है कि हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद भगवान के परम भक्त थे. उनकी भक्ति से उनके पिता उनसे नाराज रहते थे. उन्होंने अपने पुत्र को मारने के लिए योजना बनाई और अपनी बहन होलिका की गोद में प्रहलाद को बैठाकर अग्नि के हवाले कर दिया, लेकिन भगवान की ऐसी कृपा रही कि होलिका जलकर भस्म हो गई और भक्त प्रहलाद सुरक्षित आग अग्नि से बाहर निकल आए तभी से होली पर्व को मनाने की प्रथा का आरंभ हुआ.

 
कब है होली
होली 2021 की तारीख और शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 28 मार्च 2021 प्रातः 3:27
पूर्णिमा तिथि समाप्त 29 मार्च 2021 मध्य रात्रि 12:17
होलिका दहन शुभ मुहूर्त
रविवार 28 मार्च 2021 शाम 6:37 से रात्रि 8:56
होलाष्टक
आगामी 22 मार्च 2021 से 28 मार्च 2021 तक रहेगा.

क्या होता है होलाष्टक
इस अवधि में सभी शुभ कार्य जैसे मुंडन विवाह मकान आदि का मुहूर्त व्यापार प्रतिष्ठान का मुहूर्त इत्यादि शुभ कार्य निषेध रहते हैं. इस अवधि में यथासंभव पूजा पाठ दान जप इत्यादि से बहुत लाभ मिलता है. यदि इस समय पर कोई व्यक्ति किसी भयंकर रोगों से जूझ रहा हो तो इस अवधि में महामृत्युंजय मृत संजीवनी इत्यादि जैसे पाठ कराने से उसे स्वास्थ्य लाभ मिलता है. जितना यथा संभव हो सके इस अवधि में पूजा-पाठ दान जप इत्यादि करते रहना चाहिए.

क्या है खास इस बार होली पर
60 वर्षों उपरान्त इस बार होली के उत्सव पर गुरु व शनी मकर राशि में स्थित होकर धर्मा कर्माधिपति योग का निर्माण कर रहे हैं. यह ग्रह स्थिति 60 वर्ष पूर्व 2 मार्च 1961 को होलिका दहन पर भी बनी हुई थी और इसी वर्ष हमारा राज्य गोवा पुर्तगालियों की कैद से आजाद हुआ था.

इसके साथ ही मंगल और राहु का अंगारक योग भी वृष राशि में बन रहा है मंगल और राहु दोनों ही रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा के नक्षत्र में स्थित हैं. मंगल राहु वृष राशि में होने के कारण राहु जनित रोगों की समाप्ति होगी वह व्यक्तियों में पुरुषार्थ बढ़ेगा. धन की स्थितियां श्रेष्ठ होंगी. आर्थिक दृष्टिकोण से प्रगति होगी. परन्तु अंगारक योग होने के कारण अग्निकांड, ज्वालामुखी, जनता में रोष इत्यादि घटनाएं भी संभावित हैं.

होलिका दहन   पर प्रत्येक राशि के जातकों द्वारा किए जाने योग्य उपाय

मेष राशि वाले जातक होलिका दहन के समय लाल मसूर साबुत होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

वृष राशि वाले जातक मावे की खोए की बर्फी होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

मिथुन राशि वाले जातक हरी मूंग की दाल होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

कर्क राशि वाले जातक कुछ चावल होलिका की अग्नि में आर्पित करें.

सिंह राशि वाले जातक गुड वह गेहूं होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

कन्या राशि वाले जातक हरी मूंग की दाल वह हरी इलायची होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

तुला राशि वाले जातक 7 पीस कौड़ी लेकर अग्नि में अर्पित करें.

वृश्चिक राशि वाले जातक लाल मसूर की दाल होलिका की अग्नि मेंअर्पित करें.

धनु राशि वाले जातक चने की दाल होलिका की अग्नि में आर्पित करें.

मकर राशि वाले जातक काली उड़द होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

कुंभ राशि वाले जातक सरसों का तेल होलिका की अग्नि में प्रवाहित करें.

मीन राशि वाले जातक चने की दाल चंदन की लकड़ी होलिका की अग्नि में अर्पित करें.

उपाय जो सभी राशि के व्यक्ति कर सकते हैं
एक नारियल काटकर उसके अंदर 7 तरह के अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. वह होलिका दहन के समय परिवार के सभी सदस्य उसे माथे से स्पर्श करें. वह होलिका की अग्नि में प्रवाहित करें.

इसी प्रकार से जिस जातक के पास धन की कमी है या धन की समस्या महसूस कर रहे हैं. वह पीली सरसों के तेल से महालक्ष्मी का विधिवत पूजन कर हवन करें.

इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति रोगों से जूझ रहा हो तो जो काले तिल, सफेद तिल, पीली सरसों, काली सरसों, एक लोंग का जोड़ा अपने शरीर से सात बार उतार के क्लॉक वाइज यदि होलिका दहन के समय अग्नि में प्रवाहित करें तो उसे रोगों से मुक्ति प्राप्त होगी.

इसके साथ ही होलिका दहन के पर्व पर यथासंभव दूध, चावल, चीनी का दान किसी भी मंदिर या धर्म स्थान में करना भी  श्रेयस्कर रहेगा.

यह भी पढ़े

महाशिवरात्रि :  जानें क्यों 4 पहर में की जाती है शिवजी की पूजा, इनका समय भी  कर लें नोट

बाटला हाउस एनकाउंटर केस  में आरोपी आरिज खान को दोषी करार  दिया

15 साल की लड़की के साथ 9 लोगों ने 8 दिनों तक किया बलात्कार, 4 पकड़े गए 

सेना का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर किया है लाखों की ठगी 

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही महिला से 50 हजार रुपये की लूट

Leave a Reply

error: Content is protected !!