सबसे तेज़ 4G नेटवर्क की रेस में Vi नंबर वन आया पूरे देश में

सबसे तेज़ 4G नेटवर्क की रेस में Vi नंबर वन आया पूरे देश में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कॉम्पिटीशन के इस ज़माने में हमने भी दो दोस्त राकेश और विवेक के बीच एक कॉम्पिटीशन करवाया, वैसे देखा जाए तो ये कॉम्पिटिशन उनका नहीं किसी और का था। इस प्रतियोगिता में उन्हें Full HD में गाने का वीडियो स्ट्रीम करना था। जैसे ही कॉम्पिटिशन शुरू हुआ राकेश का वीडियो तुरंत चलने लगा वो भी ​Full HD क्वालिटी में, वहीं दूसरी तरफ़ विवेक का वीडियो कुछ देर से चलना शुरू हुआ साथ ही स्पीड कम होने के कारण वीडियो की क्वालिटी भी काफी कम थी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की विवेक टेक्नीकली स्लो था, स्लो था तो उसके फोन का नेटवर्क और ऐसा भी नहीं है की राकेश बहुत तेज़ था। यहां जो चीज़ तेज़ ​थी, वो थी उसके फोन का नेटवर्क यानी Vi नेटवर्क। अब तो इन दोस्तों के कॉम्पिटिशन के साथ-साथ नेटवर्क एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म Ookla ने भी इस बात को पूरी तरह से साबित कर दिया है की देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जो सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराता है, वो है भारत का सबसे फास्टेस्ट Vi 4G नेटवर्क।

ये किसी से छुपा नहीं है की पिछला साल कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से लोगों का ज़्यादा से ज़्यादा वक्त घर के अंदर ही बीता था। अगर यही चीज़ कुछ साल पहले हुई होती तो लोगों के लिए इतना लम्बा वक्त निकालना और टाइम पास करना लोहे के चने चबाने जैसा हो जाता। पर शुक्र है की सबसे तेज़ 4G नेटवर्क के साथ देश के सभी लोगों का वक्त बड़ी तेजी और आराम से कटा। हम अपनों से दूर रह कर भी कनेक्टेड थे, ना आॅफिस का काम रुका ना बच्चों की क्लास। किसी की मां ने वीडियो कॉल पर बताया की चावल में पानी कितना डालना है तो किसी ने खुद का कुकिंग वीडियो बना कर दुनिया को ललचाया। कोई शॉर्ट वीडियो ऐप पर डांस कर के फेमस हो गया तो किसी ने वर्कआउट वीडियो देख कर घर को ही जिम बना दिया। सब बंद था पर फिल्म, वेबसीरीज के साथ मनोरंजन 4G स्पीड में चलता रहा।

Vi 4G नेटवर्क के साथ हर कोई बड़े आराम से इन सारे फायदों का लाभ उठा सकते हैं:

● डाटा डाउनलोड एवं अपलोड करना: आप भारी से भारी वीडियो, ​आॅडियो फाइल या फोट़ोज़ चुटकियों में अपलोड या डाउनलोड तो कर ही सकते हैं, साथ ही साथ तुरंत अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

● वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स: इसकी हाई स्पीड स्ट्रीमिंग के साथ HD क्वालिटी वीडियो, वेबसीरज़ और फिल्मों का मज़ा दोगुना कर देती है।

● वीडियो कॉलिंग: हज़ारों किलोमीटर की दूरी गायब हो जाती है, जब आप अपनों से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। ये अनुभव और खास हो जाता है जब ना आपकी बात बीच में अटकती है और ना ही आपकी वीडियो।

● सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव जाना: आज कल सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से आप हज़ारों लोगों के सामने अपनी बात रखते हैं, अपना टैलंट दिखा सकते हैं, लोगों की बात सुन सकते हैं। लाइव क्लास, वेबिनार, शोज़ या लाइव व्लॉगिंग, इन सबमें ज़रूरी है हाई स्पीड कनेक्टिविटी और साफ वीडियो और आॅडियो क्वालिटी। ये तेजी से कनेक्ट होता है और आपको देता है क्लियर वीडियो ताकी आपकी पूरी बात लोागों तक बिलकुल साफ पहुंचे।

● आॅनलाइन गेम्स खेलना: किसी भी मोबाइल गेम का भरपूर मज़ा और रोमांच तब आता है जब वो बिना अटके चले। इस नेटवर्क की हाई स्पीड आपके रोमांच को दोगुना कर देती है और आपकी हर जीत में शामिल होती है.

इन सब चीज़ों के साथ अब Vi के साथ बच्चे बिना किसी नेटवर्क बाधा के ई-लर्निंग वीडियोज़ से हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं, वहीं कई लोग इंटरनेट पर अपने कई सवालों के जवाब तुरंत पा रहे हैं। मतलब साफ़ है की लोगों के छोटे से बड़े हर काम में तेज़ी से काम आया Vi 4G नेटवर्क, तभी तो Ookla ने इंडिया में सबसे तेज़ डाउनलोड एवं अपलोडिंग स्पीड प्रदान करने के लिए Vi को सबसे तेज़ 4G नेटवर्क घोषित किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!