विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.

विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे और इसे शायद डिफेंड किया जा सकता था, लेकिन विराट कोहली ने अपनी पहली ही चाल इतनी गलत चली की टीम इंडिया की हार वहीं से तय हो गई थी। आखिरी विराट कोहली ने कौन सी गलत मूव ली इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया।

जहीर खान ने टीम इंडिया की बड़ी गलती के बारे में बात करते हुए कहा कि कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह से करवानी चाहिए थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने की तो वहीं दूसरा ओवर मो. शमी ने फेंका था। बुमराह को तीसरा ओवर फेंकने के लिए कहा गया था और तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि पहले दो ओवर में ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपना रिदम पा लिया था और फिर उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी।

जहीर खान ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि मैच से पहले एक रणनीति जरूर बनती है, लेकिन मैदान पर आने के बाद आपको परिस्थिति के मुताबिक फैसले करने होते हैं। विराट कोहली चाहते तो जसप्रीत बुमराह का उपयोग ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को पूरी तरह से पीछे कर दिया था। कोहली भारतीय गेंदबाजों का प्रयोग और ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते थे।

जहीर के मुताबिक कप्तान कोहली अपने ट्रंप कार्ड का इस्तेमाल पहले कर सकते थे और इसके लिए उन्हें तीसरे ओवर का इंतजार नहीं करना था। अगर बुमराह शुरुआत में ही कुछ कर जाते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। वैसे किसी के जहन में ये बात नहीं थी कि पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज ही मैच जीत ले जाएंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से हराया।

टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और कुछ पोस्ट में उनको पाकिस्तानी तक बताया गया। एआइएमआइएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी  मोहम्‍मद शमी के बचाव में आए हैं। ओवैसी ने कहा कि कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफरत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है?

मोहम्मद शमी हुए ट्रोल

ज्ञात हो कि रविवार को भारत के पराजय के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि मैच में टीम इंडिया के सभी अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा तक बेअसर रहे। इस मैच में मोहम्मद शमी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उनके 3.5 ओवर में पाकिस्तान ने 43 रन जड़ दिए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

विराट कोहली की भी हो रही आलोचना

हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ट्रोल किया जा रहा है। टि्वटर पर ‘पनौती’ ट्रेंड कर रहा है। ऐसे समय में कुछ प्रशंसक अनियंत्रित व्यवहार कर रहे हैं। खेल के दौरान कप्तानी के लिए उनकी आलोचना भी की जा रही है। चोटिल होने के बाद हार्दिक पांडया को खिलाने पर उनकी आलोचना की जा रहा है। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि हमने ठीक तरीके से मैच समाप्त नहीं किया। आज के मैच का क्रेडिट पाकिस्तान को है, जिसने आज हमें आउट किया।

उन्होंने गेंद के साथ शानदार शुरुआत की। हमारी 20 रन देकर 3 विकेट अच्छी शुरुआत नहीं थी। जल्दी विकेट गिरने से उन्होंने हमें बिल्कुल कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पहले हाफ में पिच धीमी रही और लाइन के माध्यम से हिट करना उतना आसान नहीं था, जितना कि दूसरे हाफ में, 10 ओवर के बाद। हमें 15-20 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी और इसके लिए हमें एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी ने हमें वे अतिरिक्त रन बनाने की अनुमति नहीं दी।

वीरेंद्र सहवाग ने किया शमी का समर्थन

उधर, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मोहम्मद शमी पर किए जा रहे आनलाइन आक्रमण पर मैं हैरान हूं। मैं उनको साथ खड़ा हूं। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और वो हर एक खिलाड़ी जो भी भारतीय टीम की टोपी पहनता है, उसके दिल में भारत बसता है उनसे कहीं ज्यादा जो आनलाइन किसी की आलोचना करते हैं। मैं आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!