उज्जैन महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, 2 लोगों की मौत, कई घायल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उज्जैन: अचानक शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश में महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार ढह गई. जिसके मलबे में कुछ लोग दब गए. घायल हो गए श्रद्धालुओं को रेस्क्यू टीम ने तुरंत मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है लेकिन इस बारिश से महाकाल मंदिर क्षेत्र में आफत आ गई. महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 पर ज्योतिशाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान के पास अचानक एक पुरानी दीवार ढह गई. दीवार के पास सामान बेचने वाले कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए.
महाकाल मंदिर प्रशासन को सूचना दी गई कि दीवार गिरने की वजह से कुछ लोग मलबे में दब गए हैं. एसपी प्रदीप शर्मा में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े
फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी
रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार