वैज्ञानिक दृष्टि से छठ पूजा का क्या महत्व है ?

वैज्ञानिक दृष्टि से छठ पूजा का क्या महत्व है ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केवल आस्था और श्रद्धा का पर्व नहीं है. बल्कि इसके पीछे एक बड़ा वैज्ञानिक कारण भी है. आस्था का त्योहार छठ को सूर्य पूजन का व्रत कहा जाता है. छठ पर्व त्योहार के दौरान उपवास रखने से स्वास्थ्य की दृष्टि से कई फायदे मिलते हैं. उगते सूरज को अर्घ्य देने के दौरान व्रतियों के धूप में खड़े रहने से शरीर को पर्याप्त विटामिन डी मिल जाता है.

विटामिन डी हड्डियों के लिए फायदेमंद साबित होता है. यही मौका है जब सुबह की धूप मिल जाती है. वहीं आप व्रत रखती हैं, तो इससे आपके शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बेहतर होता है. महिलाओं को होने वाली ज्यादातर समस्याओं के पीछे हार्मोनल असंतुलन जिम्मेदार होता है. ऐसे में व्रत रखने से शरीर में घटे-बढ़े हार्मोन्स बैलेंस होते हैं और आपका शरीर स्वस्थ और सेहतमंद रहता है. छठ पूजा का उपवास मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

पूजा प्रक्रिया के दौरान, एक रचनात्मक शांति मन में प्रबल होती है जो नकारात्मक ऊर्जा को शरीर से दूर करती है. यह प्राणिक प्रवाह को नियमित कर ईर्ष्या, क्रोध, और अन्य नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करती है. नमक नहीं खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. हर वक्त खाते रहने से या फिर ओवर डाइटिंग करने से आंत (बावेल्स ) का काम बढ़ जाता है और उसे आराम नहीं मिलता जिससे शरीर में कई व्याधियां उत्पन्न होती हैं.

 छठ पर सूर्य की पूजा

आयुर्वेद के अनुसार सूर्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. माना जाता है सूर्य हमारे अस्तित्व का आधार है. छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देना (सूरज को देखते हुए जल चढ़ाना) जरूरी होता है. जो केवल सुबह और शाम के समय ही संभव हो सकता है. इसलिए यह त्योहार सूर्य के प्रति कृतज्ञता दर्शाने का दिन है. पानी में सूर्य देव को अर्घ्य देकर पंच परिक्रमा करना कठिन शारीरिक आसन की तरह से होता है.

घाट पर छठ पूजा करने के दौरान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आसन व सूर्य नमस्कार यानी आसन व प्राणायाम दोनों ही हो जाता है. चार दिन तक चलने वाले छठ पूजा में पूरा अष्टांग योग दिखाई देता रहता है. छठ प्रकृति के हर उस अंग की उपासना है जो हठी है. जिसमें कुछ कर गुजरने की, कभी निराश न होने की, कभी हार ना मानने की, डूब कर फिर खिलने की, गिर कर फिर उठने की हठ योग है. जो हठ डूबते व उगते सूर्य में होता है. वही हठ छठ व्रतियों में है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!