जब रुदौली विधायक ने चौकी इंचार्ज को फटकारा

जब रुदौली विधायक ने चौकी इंचार्ज को फटकारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पिता-पुत्र की ढही से दीवार मौत पर विधायक ने तैयार कराई नौ लाख के मुआवजे की फाइल

चौकी इंचार्ज परिजन से मांग रहा था कफन का पैसा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव तब खाकी पर बिफर पड़े, जब एक गांव में बारिश में ढही दीवार के मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और स्थानीय चौकी इंचार्ज परिवार वालों से ही कफन का पैसा मांगने लगा। इसी बात विधायक ने दिलावलपुर चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई।

असल में गुरुवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बसायगपुर में दीवार गिरने से अरविन्द कुमार यादव व उनके बेटे मिथिलेश कुमार यादव मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसील व पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया। पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही थी। तभी चौकी इंचार्ज कफन का पैसा मृतक के परिजन से मांग बैठा।

साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था परिजन से करने को बोल पड़ा। इसी बात पर विधायक खफा हो गए। फिर विधायक ने स्वयं कफन मंगवाया और शव ले जाने के लिए पिकप की भी व्यवस्था कराई। तहसील प्रशासन को निर्देश देकर दैवीय आपदा के तहत मृतक आश्रित परिवार के भरण-पोषण के लिए नौ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराने की फाइल तैयार कराई है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया के शेर में भगवान गणिनाथ की पूजा धूमधाम से की गई

नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी  का जन्मदिन

बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल:बोले फैसला बदलने पर गर्व.

कोरोना के बाद अब वित्तीय महामारी से विश्व होगा दो-चार?

Leave a Reply

error: Content is protected !!