इंग्लैंड के खिलाड़ी को क्यों चुना गया मैन ऑफ द मैच?

इंग्लैंड के खिलाड़ी को क्यों चुना गया मैन ऑफ द मैच?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीन मैचों की सीरीज का निर्णयाक मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा।  इस मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर 7 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत पर 2-1 से कब्जा जमाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिषभ पंत के 78 रन की बदौलत 329 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 9 विकेट पर 322 रन ही बना पाई।

सीरीज का तीसरी और आखिरी वनडे निर्णायक होने वाला था यह बात सब जानते थे लेकिन इतना रोमांचक होगा किसी ने सोचा नहीं था। मैच इंग्लैंड की पकड़ से दूर जा चुका था लेकिन एक खिलाड़ी ने अकेले दम पर इसे जिंदा रखा। मैच भले ही भारत ने जीता लेकिन इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने जैसी बल्लेबाजी की उसने सबका दिल जीत लिया। नाबाद 95 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने एक पल के लिए भारतीय फैंस की सांसे रोक दी थी।

मैन ऑफ द मैच चुने गए सैम

भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम ने 83 गेंद पर नाबाद 95 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस एक पारी की बदौलत इंग्लैंड मैच को आखिरी गेंद तक ले जाने में कामयाब हुआ। 257 रन के स्कोर पर जब इंग्लैंड ने आदिल रशीद का विकेट गंवाया तो मैच उनके हाथ से जा चुका था। यहां से सैम ने गजब की बल्लेबाजी की और मैच आखिरी ओवर में पहुंचाया। 6 गेंद पर इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे लेकिन वह 7 रन ही बना पाए।

सैम को क्यों मिला मैन ऑफ द मैच

जब इंग्लैंड की टीम मैच से लगभग बाहर हो चुकी थी तब सैम ने दो बड़ी साझेदारी कर टीम को वापसी कराई। उन्होंने पहले आदिल रशीद के साथ आठवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े फिर इसके बाद मार्क वुड के साथ 60 रन की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। आदिल की साझेदारी में 38 रन सैम ने बनाए थे तो वहीं मार्क से साथ हुई साझेदारी में इस बल्लेबाज ने 44 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत कड़ी मेहनत के बाद मिली। तीसरे वनडे मुकाबले में मैच जिस हालात में पहुंच गया था वो सांस रोक देने वाला था, लेकिन अंत में टीम इंडिया की जीत हुई और भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। आखिरी वनडे मैच में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने चार अहम विकेट लिए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, जब दो टॉप की टीमें भिड़ती है तो मैच का रोमांच चरम पर होता है। उन्होंने सैम कुर्रन की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली और मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया, लेकिन अंत में हार्दिक और टी नटराजन ने भारत को जीत दिला दी। उन्होंने कहा कि, अहम वक्त पर हमने कुछ कैच छोड़े जो काफी निराश करने वाला था। उन्होंने कहा कि, कैच छोड़ने का नतीजा कई बार आपको भुगतना पड़ता है।

विराट कोहली ने कहा कि, खेल के दौरान हमारी इंटेंट में कोई कमी नहीं थी और हमारी शारीरिक भाषा कमाल की थी। हालांकि मुझे आश्चर्य है कि, शार्दुल ठाकुर को तीसरे मैच के लिए मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज क्यों नहीं चुना गया। आपको बता दें कि, तीसरे वनडे में सैम कुर्रन को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

विराट कोहली ने शार्दुल और भुवी के बारे में कहा कि, इन दोनों ने विपरित हालात में काफी अच्छी गेंदबाजी की तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने भी काफी प्रभावित किया। इसके अलावा विराट कोहली ने कहा कि, डेथ ओवर्म में हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही वो भी तब जब हमने शुरुआत में अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। अगर हमारे टॉप तीन में से कोई शतक लगा जाता तो हम बात में 370-380 का स्कोर खड़ा कर सकते थे। उन्होंने कहा कि, ये जीत हमारे लिए सबसे खास है क्योंकि हमने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है। अब हमारा ध्यान आइपीएल 2021 सीजन पर है।

इसे भी पढ़े….

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!