गाजियाबाद में योगी बोले- पहले यूपी का व्यापारी पलायन करता था और आज गुंडे, 2017 के बाद बदली प्रदेश की सूरत 

गाजियाबाद में योगी बोले- पहले यूपी का व्यापारी पलायन करता था और आज गुंडे, 2017 के बाद बदली प्रदेश की सूरत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गाज़ियाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 878 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने 409 परियोजनाओं का लोकार्पण और 346 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मैं अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए आया हूं।

इस मौके पर प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “2017 के पहले गाजियाबाद प्रदेश के सबसे गंदे शहरों में जाना जाता था। प्रदेश सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जो जीरो टोलरेंस की नीति रही है, उसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए आया हूं, 2017 के पहले उत्तर प्रदेश और विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी, व्यापारियों को व्यापार करने से रोकते थे, गुंंडा टैक्स मांगते थे, 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद जो काम हुआ। उसका परिणाम आपके समाने हैं।”

उत्तर प्रदेश से अपराधी पलायन कर रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले उत्तर प्रदेश का व्यापारी पलायन करता था। आज उत्तर प्रदेश से अपराधी पलायन कर रहे हैं, प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है। इसकी अपनी कोई पहचान नहीं थी कि देश-दुनिया के निवेशक इसे अच्छी निगाहों से देख सकें। 2017 के बाद जिस मजबूती से गाजियाबाद ने काम करना आरंभ किया, उसके परिणाम आज सबके सामने हैं।”

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में नंबर-वन गाजियाबाद।

उन्होंने आगे कहा, “स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में गाजियाबाद ने यूपी में प्रथम और देश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। मैं इसके लिए सबको बधाई देता हूं।देश का पहला छह लेन का एलिवेटेड रोड गाजियाबाद को जोड़ते हुए आगे बढ़ा। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल अगले साल गाजियाबाद से प्रारंभ होने जा रही है। गाजियाबाद का अपना एयरपोर्ट है। यहां हर तरह से बेहतर कनेक्टीविटी है। मैं आज स्वयं 878 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात गाजियाबाद वासियों को देने के लिए यहां आया हूं।”

“प्रबुद्ध वर्ग समाज के ओपिनियन मेकर”।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रबुद्ध वर्ग समाज के ओपिनियन मेकर हैं। वे अपना आशीर्वाद भाजपा पर बनाए रखें।” कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, महापौर आशा शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित सभी सांसद-विधायक मौजूद रहे।।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!