गर्लफ्रेंड के लिए युवक बन गया नकली दरोगा, खरीदी पुलिस की वर्दी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार  

गर्लफ्रेंड के लिए युवक बन गया नकली दरोगा, खरीदी पुलिस की वर्दी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

दिल्ली पुलिस  ने एक नकली दरोगा  को गिरफ्तार किया है. यही नहीं, उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस  की दो वर्दी , दो आईकार्ड और एक नकली एयर पिस्टल भी बरामद हुई है. जबकि द्वारका पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए नकली दरोगा बना था. पुलिस के मुताबिक, नकली दरोगा बना अजय पुलिस की वर्दी में लोगों को डरा धमका भी रहा था. वहीं, एक होटल मालिक की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तब जाकर पूरा मामला खुला.

दरअसल, आरोपी पुलिस की वर्दी में होटल में चेक इन करने आया था, लेकिन वहां उसकी होटल स्‍टाफ से किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद होटल मालिक को वर्दी पहने शख्‍स पर शक हुआ, तो उसने द्वारका पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय नाम के शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान द्वारका पुलिस को उससे यूपी पुलिस की दो वर्दी, दो आईकार्ड और एक नकली एयर पिस्‍टल बरामद हुई. वहीं, युवक यूपी के मथुरा का रहने वाला है. वैसे शुरुआत में वह पुलिस पर हावी होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब द्वारका पुलिस ने उससे पोस्टिंग और पुलिस से संबंधित सवाल किए तो वह कोई जानकारी नहीं दे सका.

 
द्वारका पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि वह दिल्‍ली में मोहम्‍मदपुर इलाके में पानी की सप्‍लाई का काम करता था. इस बीच उसकी मुलाकात एक लड़की से हो गई. यही नहीं, अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उसने खुद को उत्‍तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बताया था. इसके बाद उसने अपने झूठ को और मजबूत करने के लिए न सिर्फ यूपी पुलिस की वर्दी खरीदी बल्कि आईकार्ड और नकली एयर पिस्‍टल खरीदने के साथ नकली दरोगा बन गया. इस मामले में द्वारका पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े

पिता के निधन के बाद पुत्र की भी हो गई मौत, जाने वजह  

बिहार के इस दस महीने के बच्‍चें की जिंदगी बचा सकती है 16 करोड़ रुपये की एक सुई, जानें पूरा मामला

 बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर  किया गैंगरेप, नाजुक अंग में डाला मिर्ची पाउडर

महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने साइकिल रैली 

सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर हृदय रोग से पिड़ित युवक को मिला एक लाख बीस हजार का सहयोग

ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2021 में सुल्तानपुर निवासी जे के पाण्डेय  बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए  हुए चयनित 

  आरएसएस के धर्म जागरण जिला संयोजक कुंदन सिंह ने महादेव भक्तों को सावन मास की दी शुभकामना

श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्‍वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!