कोरोना टीका उत्सव के पहले दिन 1041 लोगों ने टीका लिया

कोरोना टीका उत्सव के पहले दिन 1041 लोगों ने टीका लिया

श्रीनारद मीडिया, एम  सावर्ण,  भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में टीका उत्सव के पहले दिन रविवार को 1041लोगों ने कोरोना का टीका लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रखंड में छह स्थानों पर वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गई है। इसमें मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलमलिया, स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र महम्मदा, मिरजुमला, मोरा व अरुआं में टीकाकरण केन्द्र काम कर रहे हैं। इनमें टीका उत्सव के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 166, मलमलिया 118, मोरा 290, महम्मदा 345, मीरजुमला 64, अरुआ 58, टोटल 1041 लोगों ने टीका लिया।

यह भी पढे

सिधवलिया प्रखंड में रविवार को कोरोना बम फूटा

 पचरुखी के मन्द्रापाली में 11 पीस अंग्रेजी शराब जप्त 2 कारोबारी फरार

खोरीपाकड़ मठ के मठाधीश जय गोपाल दास ने त्यागा शरीर

#मोतीहारी:सदर अस्पताल मोतीहारी में बिहार सरकार के मंत्री ने किया टीका उत्सव की शुरुआत।

Leave a Reply

error: Content is protected !!