बड़हरिया में स्कूटनी के बाद 2761अभ्यार्थी आजमायेंगे अपना भाग्य
* पंच व वार्ड सदस्य पद के 47 अभ्यर्थियों का हुआ नामांकन रद्द
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण के चुनाव को लेकर 2808 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। लेकिन स्कूटनी के दौरान पंच के 25और वार्ड सदस्य के 22 अभ्यार्थियों का नामांकन रद्द होने से अब चूनावी मैदान में 2761 अभ्यार्थियों चुनावी मैदान में रह गए हैं। आवश्यक कागजातों के अभाव में नामांकन रद्द होने से पंच पद के 25 व वार्ड सदस्य पद के 22 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ है। इस तरह नामांकन के लिए भरे गए पर्चे की प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की देखरेख में बहुत ही बारीकी से जांच की गई। जिसमें मुखिया पद के लिए 231, सरपंच के लिए 174, बीडीसी सदस्यों के 254 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जो स्कूटनी के दौरान सही पाया गया। यानी मुखिया, बीडीसी, सरपंच पद के लिए एक भी नामंकन रद नही किया गया वहीं पंच के लिए 619 अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था जिसमें स्कूटनी के दौरान 25 नामांकन रद हो गए वहीं वार्ड सदस्य के लिए 1530 अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था जिसमें जिसमे 22 अभ्यार्थियों का नामांकन रद हो गया। इस तरह स्कूटनी के लिए अलग अलग पद के लिए पांच टेबुल बनाया गया था। जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीइओ शिवशंकर झा, जेएसएस कृषणा कुमार मांझी, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएओ रवि शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में बहुत बारीकी से जांच की गई। निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि वार्ड सदस्य व पंच अभ्यर्थियों के स्कूटनी के दौरान बहुत से ऐसे अभियार्थी का प्रपत्र में कागजात की कमी पायी गई। आरक्षण का पालन करने में जाति प्रमाण पत्र नहीं लगाया गया था। जिसका मांग करने के बाद भी समय से उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण उस अभ्यार्थियों का नामांकन रद कर दिया गया। वहीं मुखिया, बीडीसी व सरपंच पद के अभ्यार्थियों का प्रपत्र सही पाया गया। बीडीओ ने बताया कि स्कूटनी के कार्य पूरा करने के बाद 18 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी
दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या
निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी