सिधवलिया में प्रथम दिन 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया

सिधवलिया में प्रथम दिन 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवानुर राजू‚  सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

त्रिस्तरीय शनिवार को सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन के प्रथम दिन प्रत्याशियों संग समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी।

सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों के दाखिले का कार्य आरम्भ हो के शाम 4 बजे समाप्त हुआ। शाम 4 बजे प्रखण्ड कार्यालय में

वार्ड के 36,मुखिया 8, पंच के 9, बीडीसी के 6 तथा सरपंच के 3 नामांकन सहित कुल 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। वहीं, नामांकन के दौरान कुछ प्रत्याशियों ने गाजे बाजे के साथ नामांकन दर्ज कराया परन्तु प्रशासन की सख्ती के कारण प्रस्तावक एवं प्रत्यासी के अलावा भीड़ इकट्ठी नही हो सकी ।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभ्युदय ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन का पहला दिन शांति पूर्वक रहा।

 

यह भी पढ़े

भारतीय संस्कृति के प्रति गौरवबोध क्या है?

शहीद विश्वास के शहादत दिवस पर स्मारक पर दीप जला सांसद ने किया माल्यार्पण

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सात माह में 7000 कार्यक्रम हुए- संस्कृति मंत्रालय.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!