60 दिवसीय कालाजार दवा छिड़काव कार्य शुरू
27 गांवो में होगा एस पी नामक दवा का छिड़काव
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
बढ़ती गर्मी में मच्छरों के प्रकोप से होने वाले कालाजार से बचाव के लिए मंगलवार से दो माह तक कालाजार
उन्मूलन हेतु एस पी नामक दवा का छिड़काव प्रखंड के 27 गांवो में शुरू किया गया । जिसके लिए
तत्काल छ सदस्य वाली पांच टीम बनाई गई है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 27 गांवो में इस
बार कालाजार से बचाव के लिए अभियान के तहत दवा का छिड़काव किया जाएगा । जिसमे
एक एस एफ डबलू एवं छिड़काव हेतु पांच सदस्य वाली पांच टीम काम करेगी ।
सभी छिड़काव कर्मियों एवं एस एफ डबलू को प्रशिक्षित किया गया है । डॉ कुमार ने बताया कि इस बार वर्ष 2019 से 2022 तक जिन गांवो में कालाजार का मरीज मिला है उन्हीं गांवो में दवा का छिड़काव किया जाएगा । उन्होंने बताया कि वासंतिक नवरात्रि एवं चैती छठ पूजा को के छिड़काव कर्मियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । लोग घरों में छिड़काव कराने से मना कर रहे है । जिसके कारण छिड़काव का रोस्टर बदलने का निर्णय लिया है ।
मलेरिया कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छिड़काव कार्य खेढ़वा पंचायत से आरंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि छिड़काव कार्य खेढ़वा , बड़कागांव , हुलेसरा , सारी पट्टी , महमदपुर , महमदा , खैरवां , भगवानपुर , सराय परौली , आदि गां व में छिड़काव किया जायेगा ।
यह भी पढ़े
कैसे और कहां बनते हैं सबसे महंगे इत्र?
भरपूर बारिश के बावजूद आखिर क्यों है देश में पानी की समस्या?
मैट्रिक परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले शुभम को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
जलवायु परिवर्तन के चलते घट रहा पक्षियों का आकार.