बिजली के करंट से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

बिजली के करंट से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवाान(बिहार):

सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मलाहिडीह गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बिजली के करंट के चपेट में आने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

 

महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मलाहीडीह गांव निवासी स्व रामप्यार यादव की पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतिका के भतीजा शर्मा यादव ने बताया कि सड़क के

 

 

दूसरी तरफ लोहे के पाइप के सहारे बिजली का कवर तार गया है। मृतका सुबह करीब साढ़े 8 बजे सड़क के दूसरी तरफ स्थित दालान में मवेशी को चारा देने गई थी। इसी बीच लोहे के पाइप के संपर्क में आ गई।

 

 

जब आसपास के लोगो को वृद्ध का बिजली के संपर्क में आने का भनक हुआ। लोग लाठी, चादर व कम्बल ले लोहे के पाइप की तरफ दौड़े।

 

वही कुछ लोगो ने पाइप के सहारे जा रही बिजली के सप्लाई का तार का कनेक्शन छुड़ाया तथा महिला को ले सिवान सदर अस्पताल पहुचे।

 

जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा आपसी सहमति से बिना पोस्टमार्टम के वृद्ध महिला का शव वापस घर लाया गया।

 

मृतका का शव पहुचते ही घर मे कोहराम मच गया। वही आस-पड़ोस के लोग शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुये है। मृतका के 4 पुत्र व 1 पुत्री है। सभी की शादी हो चुकी है।

 

यह भी पढ़े

पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.

स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.

बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.

सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा

Leave a Reply

error: Content is protected !!