पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
जल संरक्षण के लिए सनातन साधन अपनाया जाय : प्रधानाचार्य
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : पूर्व मुखिया
हर भारतीय को संविधान की जानकारी होनी चाहिए : डॉ संदीप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को नेहरुयुवा केंद्र सिवान व आँचल के संयुक्त तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया हरेन्द्र कुमार सिंह ने किया । सर्वप्रथम दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया ।जल संरक्षण ,राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका व भारतीय संविधान तथा नारी शसक्तीकरण के बारे में प्रकाश डाला गया ।
पूर्व मुखिया हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को कठोर व ईमादारी पूर्वक पठन कर
देश की सेवा में अपनी शक्ति को लगाये । प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सनातन साधन को अपना आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि त्रेतायुग से लेकर आजतक जल संरक्षण की जो पुरातन साधन अपनाई जाती है अगर उसका जीर्णोद्वार कर दिया जाय तो जल संरक्षण की समस्या का समाधान हो जायेगा । प्रधानाध्यापक ने बताया कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो 2040 तक पीने योग्य पानी समाप्त हो जाएगा तथा पूरे विश्व में पानी के लिए युद्घ छिड़ जाएगा ।
प्रो डॉ संदीप कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है ।उन्होंने बताया कि भारत में 65 प्रतिशत युवाओं की संख्या है जो सभी क्षेत्रों में अपनी परचम लहरा रहे है तथा राष्ट्र को सबल करने में अपनी ऊर्जा लगा रहे है । आँचल की सचिव आरती सिंह ने कहा कि सभी भारतीयों को संविधान की जानकारी रखना आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि संविधान के निर्माण में 2 साल 11 महीना 18 दिन लगा था तथा संविधान सभा का अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद व ड्राफ्टिंग कमिटी का चेयरमैन डॉ भीमराव आंबेडकर थे ।श्रीमति सिंह ने बताया कि संविधान 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ ।उन्होंने बताया कि प्रेम बिहारी रायजादा ने सबसे पहले संविधान को हस्तलिखित किया तथा इसके निर्माण में 15 महिलायें का महत्वपूर्ण योगदान रहा । उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी विस्तार से बताया जो युवाओं के लिए सार्थक है। पूर्व प्राचार्य मोहन प्रसाद ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी को सबल बनाने के लिये महिला सशक्तिकरण अभियान को पूर्णतः धरातल पर लाने की सख्त जरूरत है ।शिक्षक घनश्याम सिन्हा ने
कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में प्रत्येक क्षेत्र के दक्ष लोगों की राय तथा अनेक देशों के संविधान का अवलोकन के बाद बनाया गया । शिक्षक अंगद प्रसाद ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित दस्तवेज है । युवाओं द्वारा भारतीय संविधान के ऊपर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ ।कार्यक्रम का संचालन अंकित कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्येन्द्र पटेल ने किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता कुमारी ,द्वितीय करिश्मा कुमारी मिश्रा, तृतीय स्थान बादल शर्मा को मिला ।तीनों विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया । युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रविरंजन कुमार सिंह , मुस्कान कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,प्रीति ,स्वेता ,रीमा आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सुरक्षित होली मनाने के दिए निर्देश
हरियाणा के प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण सामाजिक अशांति बढ़ाएगा,कैसे?
शिक्षकों और डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा के लिए किया गया सम्मानित
कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?
दुनिया के 5G नेटवर्क के जंग में भारत कहां खड़ा है?