विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित की गयी कार्यशाला

विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित की गयी कार्यशाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, सीवान (बिहार)

विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई के अवसर पर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में रविवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस परिवार नियोजन मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, पूर्व प्रभारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव और हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों और लाभुक महिलाओं को जनसंख्या स्थिरीकरण के फायदे एवं जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्परिणाम को रोकने के लिए अपनाएं जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा को अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंख्या स्थिरीकरण करने के महत्व एवं अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य के बारे में जागरूक करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व को समझाने के बारे में बताया गया। छोटे परिवार के फायदे, परिवार कल्याण कार्यक्रम के द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सुधार में महत्व, परिवार कल्याण कार्यक्रम को अपनाने से शिशु मृत्यु दर में कमी और बाल कुपोषण दर में कमी आदि के महत्व को समझाया गया। बताया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को अपनाने से महिला एवं बच्चे दोनों स्वस्थ रहेंगे। कुपोषण में कमी लाई जा सकती है और परिवार का कल्याण होगा। इस अवसर पर 10 लाभु महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन दिया गया।वहीं 20 महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित निश्चय किट दिया गया। 30 महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक गोली माला-डी वितरित की गयी।इस मौके पर डॉ वसी अहमद,लेखापाल सुभाषचंद्र महतो, दिलीप कुमार,जीएनएम मनीषा कुमारी, विनीता कुमारी, एएनएम कुमारी सलोनी, विमला मिश्रा, किरण कुमारी, आशा संगीता कुमारी, उषा देवी,सविता देवी सहित सभी चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!