मशरक के दुमदुमा शिव मंदिर का टाइल्स से होगा सौंदर्यीकरण

मशरक के दुमदुमा शिव मंदिर का टाइल्स से होगा सौंदर्यीकरण

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड के दुमदुमा गांव अवस्थित अति प्राचीन शिव मंदिर को सुन्दरता प्रदान करने के लिए तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने अपने निजी कोष से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मंदिर में टाईल्स सौंदर्यीकरण कार्य पर लगभग-लगभग ढ़ेर लाख की राशि खर्च होगी जिसमें मंदिर परिसर की गर्भ गृह और परिसर में फर्श व दीवाल पर टाइल्स लगा कर सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। इस कार्य का शुभारंभ हो गया है जल्द ही मंदिर की सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर की सुन्दरता के लिए मंदिर में टाईल्स,बिजली वायरिंग और लाइट लगानी हैं जिसमें युवराज सुधीर सिंह ने मंदिर के गर्भ गृह से लेकर पूरे परिसर में लगने वाले टाइल्स दे दिया है और उन्होंने और मदद का आश्वासन दिया है। जल्द ही मंदिर की सुन्दरता में भव्य निखार आएगा।

यह भी पढ़े

क्या है Pegasus? इसे लेकर भारत में क्यों मचा है बवाल, संसद में भी हंगामा.

किराना दुकान की दरवाजा तोड 11000 नगदी समेत लाख रुपए का  सामान चोरी

बकरीद को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!