समकालीन अभियान में 19 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

समकालीन अभियान में 19 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

सारण जिले के मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अवैध शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग तीन गांवों में छापेमारी करतें हुए 19 लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया। छापेमारी अभियान में जमादार अजय कुमार सिंह, देवनन्दन राम,विपिन कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब में महुआ देशी शराब के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें सोनौली में विरेन्द्र चौधरी के मकान से चार लीटर,सिकटी भिखम गांव में मुन्ना चौधरी के यहा दो लीटर और गोढना बाजार पर नरेश चौधरी के गुमटी के पीछे छुपाकर 13 लीटर शराब बरामद किया गया जो दो दो लीटर के बोतल में रखकर छिपाया गया था। पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

क्या है Pegasus? इसे लेकर भारत में क्यों मचा है बवाल, संसद में भी हंगामा.

किराना दुकान की दरवाजा तोड 11000 नगदी समेत लाख रुपए का  सामान चोरी

बकरीद को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!