बुजुर्ग कलाकार पर गोबर रंग फेंकने को लेकर तनाव
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड की दाऊदपुर थाने के गोबरहीं गाव में शरारती तत्वों द्वारा एक बुजुर्ग कलाकार पर गोबर मिट्टी रंग फेंकने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है।
प्रसिद्ध नाल वादक द्वारिका यादव ने बताया कि उनकी टीम के झाल वादक 66 वर्षीय बुजुर्ग कलाकार सूरजनाथ यादव पर हमारे ही मोहल्ले के कुछ लड़कों ने चिढ़ाने के उद्देश्य से गोबर मिट्टी रग फेंक दिया।
इसको लेकर गांव में गाली गलौज शुरू हो गया।बीच बचाव करने पहुंचे सरपंच भरत सिंह को पीड़ित बुजुर्ग कलाकार सूरज यादव ने बताया कि पिछले पांच छ: वर्षों से शरारती लोगों द्वारा उन्हें दुर्व्यवहार व अपमानित किया जाता रहा है।
इस संबंध में पिड़ित कलाकार द्वारा करीब आधा दर्जन शरारती युवकों को आरोपित कर पुलिस को शिकायत की गई है।
एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि देश के एक वरिष्ठ नागरिक को अपमानित करना गैरकानूनी है दोष साबित होने पर आरोपियों के चरित्र प्रमाण पत्र पर दाग लग सकता है और न्यायलय द्वारा सजा भी हो सकती है।