गाड़ी लगाने को लेकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)
सारण जिले के मांझी थाना के मुबारकपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि गाड़ी लगाने के चलते हुए जमकर मारपीट हुई । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि स्थानीय निवाशी सोनू यादव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं रात्रि करीब 9 बजे गाड़ी लगा कर बैठा था।
तक गांव ही के दुर्गा यादव सहित तीन अन्य व्यक्ति द्वारा गाड़ी हटाने को कहा गया। तब इन्होंने इनकार कर दिया। तब गुड्डू यादव ने गाली गलौज करने लगे। देखते देखते बात बढ़ गयी और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें सोनू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
जिसके बाद सोनू यादव ने मांझी थाना में आवेदन देकर जांच कर उचित कार्यवाई करने की मांग की है। जिसमे गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।