चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु हुई बैठक-डॉ.सी.वी. मिश्रा।

चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु हुई बैठक-डॉ.सी.वी. मिश्रा।

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


सीवान चाप ढाला के समीप हाईटेक सर्विस सेंटर के सभागार में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ तथा ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की एक बैठक हुई।इसमें पटना से पधारे श्रीसाईं अस्पताल के निर्देशक एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.अखिलेश सिंह ने कहा की चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है,शहर से लेकर गांव तक सरकार के द्वारा चिकित्सा को लेकर काफी काम किए गए हैं।

हम सभी का यह दायित्व है कि इसे सुचारु रुप से जन-जन तक पहुंचाएं। वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सी.वी मिश्रा ने बताया कि करोना काल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है इसे और मजबूत बनाने की आवश्यकता है क्योंकि तीसरी लहर को लेकर जनता में भय का माहौल हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने अपने कर कमलों से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ देकर सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।


इस मौके पर प्रदेश सचिव इंद्र देव पटेल डॉ तेज प्रताप पांडे,डॉ. वासुदेव पटेल डॉ. राकेश भूषण मिश्रा, बंटी बाबू,आयुष राज, संजय सिंह,अनिल प्रसाद,मुखिया वशिष्ठ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!