आयांश के लिए सहयोग राशि इक्टठा कर उनके गांव पहुंचकर किए मदद

आयांश के लिए सहयोग राशि इक्टठा कर उनके गांव पहुंचकर किए मदद

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

सीवान : स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (एसएमए) से पीड़ित 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह से मिलने के लिए रविवार को यूनिटी क्लब के सदस्य उसके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अयांश के माता से बच्चे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चे को गोद में भी लिया।

अयांश और उसके परिवार से मिलने के बाद लोगों से मदद करने की अपील भी की, मिली जानकारी के अनुसार यूनिटी क्लब ट्रस्ट टीम बादल के द्वारा अयांश की मुहिम में जो भी पैसा सिवान में इकट्ठा किया गया था

वह आयांश के गांव डेहरी ऑन सोन पटनवा में जाकर अयांश से मिलकर पैसा दे दिया गया।संस्थापक सह अध्यक्ष बादल ब्याहुत ने बताया कि हम लोगों ने जो सिवान के कोचिंग संस्थाओं में पैसा एकजुट किया था।

वह हम लोग पटना लेकर जा रहे थे तभी अचानक अयांश के घर से कॉल आया कि अयांश आज अपने गांव डेहरी ऑन सोन जा रहा है तो हम लोग डेहरी ऑन सोन पटनवा के लिए रास्ते से ही मुड़ गए एवं 250 किलोमीटर का रास्ता तय कर अयांश बाबू के गांव जाकर अयांश एवं उसकी माता जी और गांव के लोगों से मिलकर पैसा दे दिया गया और आयांश के इस मुहिम में यूनिटी क्लब से आगे भी बहुत सारी प्रयास की जाएगी ताकि अयांश उसको जल्द से जल्द 16 करोड़ के इंजेक्शन लग जाए एवं आप सभी अयांश के लिए कुछ कुछ डोनेट करें ताकि अयांश जल्द स्वस्थ हो जाएा
मौके पर उपस्थित अध्यक्ष बादल ब्याहुत, लखन कुमार, अकाश कुमार, मिट्ठू बाबा वहीया वसीम, राहुल भाई, सोनू सिंह, बृजेश एवं दर्जनों सदस्य मौजूद रहे

 

 

यह भी पढ़े

ट्रक की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत

दीनदयालपुर रामजानकी मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,सीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई

नीतीश कुमार चिकित्सकों के हक और सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित : डॉ अखिलेश सिंह

अमृत महोत्सव पर जिलास्तरीय मेधा चयन प्रतियोगिता 2 एवं 3 सितंबर को होगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!